Move to Jagran APP

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

जासं, कौशांबी : क्षय (टीबी) रोगियों को खोजने को लेकर जिले स्तर पर मंगलवार से अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ व क्षय रोग अधिकारी हरी झंडी देकर 70 टीमों को रवाना किया। दस दिवसीय अभियान चलाकर टीम दो लाख की जनसंख्या के बीच टीबी के मरीजों को खोजेगी। इसमें चिह्नत किए गए मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाएगा। साथ ही उपचार के दौरान उनको 500 प्रति माह पोषण के लिए दिया जाना है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Sep 2018 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:48 PM (IST)
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ

जासं, कौशांबी : क्षय (टीबी) रोगियों को खोजने को लेकर जिले स्तर पर मंगलवार से अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ व क्षय रोग अधिकारी हरी झंडी देकर 70 टीमों को रवाना किया। दस दिवसीय अभियान चलाकर टीम दो लाख की जनसंख्या के बीच टीबी के मरीजों को खोजेगी। इसमें चिह्नत किए गए मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाएगा। साथ ही उपचार के दौरान उनको 500 प्रति माह पोषण के लिए दिया जाना है।

loksabha election banner

टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिले के हर गांव व गली में क्षयरोग विभाग की टीम मरीजों को खोजने का काम करेंगी। सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेंदी व क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसएन झा ने 70 टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जब तक हर व्यक्ति यह नहीं सोच लेगा कि बीमारी को जड़ से खत्म करना है। तब तक बीमारी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीम घर-घर जाकर बीमारी की जांच करेंगी। इसके लिए हर व्यक्ति टीम का सहयोग करें। इस मौके पर अभिषेक तिवारी डीपीएम, पंकज ¨सह डीपीसी, अजीत कुमार पीपीएम कोर्डिनेटर, अयोध्या प्रसाद ¨सह एलटी, अजय कुमार लेखाकार, विनीत कुमार ¨सह एसटीएस सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यहां चलेगा अभियान :

मंझनपुर क्षेत्र के गांव नया नगर, कटरा, चक नगर, हजरतगंज, बबुरा, नयापुरवा, चमनगंज, म्योहर अंबावा, ओसा, कोतारी, चक थाभा, देवरा, अर्जलीपुर, सेवकूपुर, उमरा, सैबसा, अहिरन का पुरवा में टीम जाएगी। वहीं सराय अकिल क्षेत्र के गांव म्योहर, नौबस्ता, सुकुवारा, पट्टीपुर, खोजवापुर, हकीमपुर, बैगवागढ़ी, सतरगंज, बड़ागांव, चक इलोशम मुस्ताफाबाद, हसनपुर, नौहाई, लक्ष्मनपुर, बरगडी, मुलायमपुर, मेडुवा में टीम जाएगी। सिराथू क्षेत्र के करीममुद्दीनपुर, नूरपुर, धातारोड, कैमा, बेड़ीयान का पुरवा, रामसहायपुर, अनेठा, सेलरहा पश्चिम, मलाक सिद्दीक, धनिया का पुरवा, बाजापुर, महमूदपुर, देवखरपुर, अचाकापुर। सरसवां क्षेत्र के अलवारा, कोरीपुर, रक्सौली, टीकारी, गढ़ी मिर्दन का पुरा, बरुआ, पश्चिम शरीरा, पूरब शरीरा, जाफरपुर। कनैली क्षेत्र के रक्सराई, कनैली गांव, भीखागर्ग कापुरा, बारगांव, ढोसकहा, चौपुरवा, नरपुरवा, नदौली, कायमपुर, कोरवा खास, रामपुरवा, मोहद्दीपुर, लोधपुरवा, अहमतिया, अवाना आलमपुर, कीर्ति का पुरवा गांव में टीम जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.