Move to Jagran APP

दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों समेत आठ लोग घायल

जासं, कौशांबी : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए मार्ग हादसों में ट्रक चालकों समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Oct 2018 08:34 PM (IST)Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:34 PM (IST)
दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों समेत आठ लोग घायल
दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों समेत आठ लोग घायल

जासं, कौशांबी : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए मार्ग हादसों में ट्रक चालकों समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

loksabha election banner

महेवाघाट के लौगावां निवासी गुरुवार की शाम कुम्हियावां बाजार सामान खरीदने गए थे। लौटते समय रात करीब आठ बजे गांव के बाहर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सूचना पुलिस को दी गई। चित्रकूट जनपद के भरतकूप निवासी रमेश चंद्र ट्रक चालक हैं। शुक्रवार की दोपहर वह ईंट लादकर भगवतपुर से चित्रकूट जा रहे थे। कोड़र गांव के समीप सड़क पार कर रहे स्कूली बच्चे को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। हादसे में रमेश चंद्र समेत दूसरे ट्रक के चालक रामचंद्र निवासी रामपुर भसरौल किशुनपुर फतेहपुर घायल हो गए। लोगों ने दोनों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पुलिस को दी गई है।

प्रयागराज से लौट रहे दो मजदूर घायल

संसू, मूरतगंज : चरवा के भीटी निवासी मनु कुमार व भोला प्रसाद प्रयागराज में मजदूरी के सिलसिले से रोज आवागमन करते हैं। शुक्रवार को प्रयागराज से शाम को लौटते समय विक्रम में बैठे। चरवा भीटी गांव के समीप उन्होंने गाड़ी रुकवाई और उतरने लगे। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने विक्रम में टक्कर मार दी। हादसे में मनु प्रसाद व भोला गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाइक अनियंत्रित, बच्चे समेत दंपती जख्मी

संसू, सिराथू : सैनी कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ाहार निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी सविता व पांच वर्षीय बेटा आयुष के साथ शुक्रवार की दोपहर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रामपुर धमावां गांव के समीप अचानक एक नीलगाय ने सड़क पार किया। उससे बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.