Move to Jagran APP

Kaushambi News: भगोड़े शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस का छापा, आठ असलहे बरामद

Kaushambi News बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि के गांव भखंदा में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी। कई घरों में छापामारी के दौरान लाइसेंसी तीन एसबीबीएल तीन डीबीबीएल दो रायफल व एक तमंचा के अलावा 93 कारतूस बरामद किए।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekFri, 24 Mar 2023 08:11 PM (IST)
Kaushambi News: भगोड़े शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस का छापा, आठ असलहे बरामद
भगोड़े शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस का छापा, आठ असलहे बरामद

जागरण संवाददाता, कौशांबी : बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि के गांव भखंदा में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी। कई घरों में छापामारी के दौरान लाइसेंसी तीन एसबीबीएल, तीन डीबीबीएल, दो रायफल व एक तमंचा के अलावा 93 कारतूस बरामद किए। इस बीच पुलिस ने अब्दुल कवि के भांजे बिलाल निवासी बेरुई, चचेरा भाई मोहम्मद असलम के अलावा भखंदा गांव के निजामुद्दीन, शाहिद व डिहवा कटैया निवासी अजमल को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस बात का भी अंदेशा था कि गांव में उमेश पाल की हत्या के बाद शूटरों ने पनाह ली थी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि बीते दिनों शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए एक पुरानी फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही थी। इसी के आधार पर गोपनीय तरीके से जांच के बाद धर-पकड़ की कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपितों से फिलहाल पूछताछ जारी है।

एएसपी समर बहादुर के नेतृत्व में एसटीएफ, एसओजी और कई थानों की पुलिस फोर्स ने सराय अकिल क्षेत्र के भखंदा उपरहार गांव में कवि के करीबियों अब्दुल निजाम, राजू आदि के घरों में छानबीन की। पुलिस अधिकारी गांव से बरामदगी के मामले में किसी भी गिरफ्तारी की बात नहीं कह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गांव के कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है।

इससे पहले सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में माफिया के शूटर अब्दुल कवि के घर पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त कार्रवाई में बुलडोजर चलाकर घर गिरा चुका है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ के आसपास थी। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर की दीवारों में छिपा कर रखे गए मलबे से भारी मात्रा के अवैध असलहे बरामद किए थे।