Kaushambi News: भगोड़े शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस का छापा, आठ असलहे बरामद

Kaushambi News बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि के गांव भखंदा में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी। कई घरों में छापामारी के दौरान लाइसेंसी तीन एसबीबीएल तीन डीबीबीएल दो रायफल व एक तमंचा के अलावा 93 कारतूस बरामद किए।