Move to Jagran APP

नहरों व तालाबों में मूर्तियों का किया विसर्जन

जासं, कौशांबी : शुक्रवार को पंडालों में पूजन-अर्चन कर ढोल-ताशे की धुन पर नाचते-गाते लोगों ने मूर्तिय

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 08:10 PM (IST)Updated: Sat, 20 Oct 2018 08:10 PM (IST)
नहरों व तालाबों में मूर्तियों का किया विसर्जन
नहरों व तालाबों में मूर्तियों का किया विसर्जन

जासं, कौशांबी : शुक्रवार को पंडालों में पूजन-अर्चन कर ढोल-ताशे की धुन पर नाचते-गाते लोगों ने मूर्तियों का विसर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की आंखों नम हो गई।

loksabha election banner

नवरात्र पर्व में जनपद के 776 स्थलों पर पंडालों में मां भगवती का आराधना की जा रही थी। मंझनपुर के नेहरू नगर, कटरा नगर, नेता नगर, ओसा, भक्तन का पूरा व समदा की मूर्तियों का विसर्जन नया का पूरा गांव के तालाब में हुआ। दोपहर से देर शाम तक मां की मूर्तियों का विर्सजन का सिलसिला चला। पश्चिमशरीरा स्थित बस स्टाप व पुरानी बाजार मूर्तियों का पूरबशरीरा की बड़ी नहर में विसर्जन किया। सिराथू के रूपनारायणपुर गोरियो की मूर्ति सौरई खुर्द के तालाब में किया गया।

ससुरखदेरी में विसर्जित हुई मूर्तियां

संसू, कसेंदा : विकास खंड चायल के कसेंदा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक गांवों कि कई मूर्तियां विसर्जित की गई। सुबह से दर शाम तक मूर्तियों का विसर्जन चलता रहा। चायल के कसेंदा नदी में फतेहपुर-सहावपुर, लोकीपुर, दरियापुर, मुरादपुर, मेंडवारा, अकबरपुर, कादिलपुर, बिलासपुर, बल्हेपुर, रेही, पेरवा, पेरई, आलमपुर, तिलगोड़ी, काठगांव, भगवतपुर की मूर्तिया का विसर्जित हुई। पिपरी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने शाम तक 105 मूर्तियों के विसर्जन की बात कही। महगांव व नेवादा के तिल्हापुर की मूर्ति बाइक पर लेकर निकले।

कौशांबी विकास खंड क्षेत्र के म्योहर, बंधुरी, समरो, लक्ष्मणपुर, सचवारा, रसूलपुर शुकवारा, रानीपुर ,रक्सवारा, महमदपुर ,नवबस्ता, अर्का, घमशिरा, बटबधुरी की मूर्तियों का ससुर खदेरी में विसर्जन किया।

पक्का तालाब लाई गई दो दर्जन से अधिक मूर्तियां

संसू, मूरतगंज : मूरतगंज स्थित पक्का तालाब में काशियापूरब, नादिरगंज, सैता, मोजाहिदपुर, पल्हाना, भीखमपुर, भरवारी रोड मूरतगंज, सुरकुंडा पर, बड़ागांव, धन्नी, बजहा, पेट्रोल टंकी, की दो दर्जन से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

भक्तों ने खूब उड़ाए रंग-गुलाल

संसू, भरवारी : भरवारी के सिघिया, करारी रोड व पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर गेरसा तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान लोगों ने रंग-गुलाल खूब उड़ाए। कई स्थानों पर जलपान की भी व्यवस्था रही।

मूर्ति विसर्जन को उमड़ा जनसैलाब

संसू, कौशांबी : नगर पंचायत करारी में शुक्रवार को सुबह से ही मूर्तियों को लेकर आयोजक मेला मैदान स्थित प्राचीन काली मंदिर पहुंचे। श्रद्धालु नाचते- गाते मां को विदा किया। कस्बे के कृष्णानगर, सुनारन टोला, ¨कग नगर, अशोक नगर, नई बाजार आदि से होते हुए प्रमुख चौराहा से प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची। जहां से निर्धारित स्थान, हकीमपुर किलनहाई में विसर्जित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.