Move to Jagran APP

बारिश से 44 परिवार बेघर, चार लोग घायल

जागरण टीम, कौशांबी : दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जनपद में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तीनों तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 44 कच्चे मकान ढह गए। मलबे में दबकर युवक व वृद्धा की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजस्व विभाग के अफसरों ने पीड़ितों के घर पहुंचकर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Sep 2018 06:48 PM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 08:27 PM (IST)
बारिश से 44 परिवार बेघर, चार लोग घायल
बारिश से 44 परिवार बेघर, चार लोग घायल

जागरण टीम, कौशांबी : वहीं सेलरहा पश्चिम निवासी उमाशंकर शुक्ल का भी कच्चा मकान शनिवार की सुबह ढह गया। कसेंदा गांव में बारिश के चलते संतलाल व उनके दो बेटे मुंशीलाल और हरीमोहन के भी घर ढह गए। वहीं सहावपुर गांव में भी शरन लाल का मकान ढह गया।

loksabha election banner

सिराथू तहसील क्षेत्र के घटइयापुर गांव में रोशनलाल का कच्चा मकान बारिश के चलते शनिवार की सुबह ढह गया। मलबे की चपेट में आकर रोशनलाल, पत्नी कलावती व बेटा रामकरन गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गांव के ही भइयालाल व कल्लू के अलावा बम्हरौली गांव में अवधेश का कच्चा मकान ढहने से गृहस्थी नष्ट हो गई।

चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा निवासी मिठाईलाल, कल्लू व हैदर के मकान ढहने से गृहस्थी मलबे में दब गई। मामले की सूचना राजस्व विभाग के अफसरों को दी गई है। चायल कस्बा स्थित आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी खत्तीलाल, गांधीनगर मोहल्ला निवासी कंचनलाल, बुधिया देवी पत्नी मक्खनलाल, श्रीलाल पुत्र सहादेव व डीहापर मोहल्ला निवासी सिपली देवी पत्नी बाबूलाल के अलावा रामपुर नेवादा निवासी अर¨वद कुमार नोहरी का पूरा निवासी चौरा देवी पत्नी राजाराम के घर भी ढह गए।

मंझनपुर के पूरबशरीरा निवासी दर्शन कुमार सरोज को शुक्रवार की आधी रात को कच्चे घर का कमरा ढह गया। मंझनपुर के हजियापर गांव में जाहिद अली, जफर आलम, शिवबाबू, सत्यनारायण, शाहिद अली, फरीद हसन, यासीन, गढ़वा गांव में हरिश्चंद्र, छोटकू, रामरूप, भगत, बुधई, शिवचरन, टेनी प्रसाद, मुस्तफाबाद निवासी रामनरेश, सोहनलाल, गनेशी लाल, सोन कुमार, मेड़रहा निवासी जर्नादन प्रसाद, पंकज गुप्ता, संतोष व ¨पटू धुरिया के मकान धराशायी हो गए। बेरुई गांव में खुशनुदा बेगम मलबे में दबकर घायल हो गई। ग्रामीणों ने बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.