जागरण संवाददाता, अमांपुर: कस्बा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि संप्रदाय विशेष का एक परिवार हथियारों के बल पर ¨हदू युवती को जबरन अपहरण कर ले गया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार दिन जांच के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बा निवासी युवती के पिता ने बताया कि कस्बा के राजीव नगर निवासी सानू खान पुत्र बड्डन खान लंबे समय से ने एकतरफा प्रेम में उसकी पुत्री को परेशान करता था और धमकी देता था। जानकारी होने पर उन्होंने 18 जनवरी को उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद संप्रदाय विशेष के इस परिवार ने राजीनामा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके तहत सानू के परिवार ने 156 (3) का भी सहारा लिया, लेकिन मामला कोर्ट में खारिज हो गया।
युवती के पिता का आरोप है कि 15 जुलाई को विशेष पुलिस अधिकारी लिखी मारुति कार से राजीव नगर निवासी बड्डन खान पुत्र अच्छन, हसमत तारा, सलमान खान, सानू खां, सिमरन, ¨चकी उर्फ चक्की तोमर शौच से लौटती उसकी बेटी का हथियारों के बल पर रास्ते से अपहरण कर ले गए। लोगों से मिली जानकारी के बाद उसने 15 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर टालती रही, शनिवार को मुकदमा लिखा गया। तहरीर में युवती के पिता ने लव जिहाद के चलते बेटी का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने की आशंका जताई है। उन्होंने अपहरण में परिवार के धनाड्य दामाद के शामिल होने का भी आरोप लगाया है। एसओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि युवती के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामदगी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द बरामद कर ली जाएगी।
--
तोमर सदन में बनी योजना-
युवती के पिता का आरोप है कि बेटी के अपहरण की योजना कस्बा के तोमर सदन में बनी थी। इस मकान में एक समुदाय विशेष का परिवार रहता है, जो जयपुर में ठाकुर बनकर रहता है।