Kanpur Dehat News: प‍िता को रोज पीटता था बेटा, तंग आकर फांसी पर झूला, सुबह पेड़ पर झूलती म‍िली लाश

कानपुर देहात के विकास नगर में बेटे की प‍िटाई से आहत प‍िता ने फांसी के फंदे पर झूल मौत को गले लगा ल‍िया। सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर उसका शव देख पुल‍िस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा।