Move to Jagran APP

संभलिए! कहीं मौत ओढ़कर न आ जाए कोहरा

अवैध शॉर्टकट से आने वाले वाहन और मवेशी बन रहे हादसों का सबब कोहरा बढ़ने पर हादसों की बढ़ जाती है आशंका सुरक्षा इंतजाम अब तक नहीं

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 12:15 AM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 06:08 AM (IST)
संभलिए! कहीं मौत ओढ़कर न आ जाए कोहरा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कानपुर से आ रहे हैं तो रायपुर पुल पर आते ही सजग हो जाइए। यहां हाईवे पर बने कट, पुल की ढाल, अगल-बगल से छू कर निकल जाने वाले हैवी वाहनों के साथ न जाने कब कौन मवेशी सामने आ धमके। हाईवे पर कोहरे के दौरान ये जीवन के लिए घातक हो सकते हैं। इसी तरह बारा जोड़ से लेकर मुंगीसापुर, सिकंदरा का मुगलरोड भी कम खतरनाक नहीं है। यहां कई अंधे मोड़, कट तथा आबादी वाले क्षेत्र में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। कोहरे की चादर के बीच यह वाहनों के लिए खतरनाक बन जाते हैं।

loksabha election banner

हाईवे के सुहाने सफर में कानपुर-इटावा हाईवे, कानपुर-झांसी हाईवे पर कई ब्लैक स्पॉट हैं। यहां हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। प्रशासनिक अफसरों के साथ ही पुलिस ने भी अपनी सहूलियत के लिए एशियन हाईवे-1 पर शहर के बीच अकबरपुर कोतवाली के सामने डिवाइडर तोड़ कर अवैध कट बना रखा है। गौरियापुर में एक ढाबे के सामने अवैध कट बना है। एक कार सर्विस सेंटर के निकट भी अवैध कट है। बारा जोड़ पर पेट्रोल पंप के निकट तथा सेंगुर नदी पर एक ढाबे के सामने अवैध कट है। अकबरपुर पुलिस ने कोतवाली के ठीक सामने कट खुलवा रखा है।

....

इंसेट) जल्दबाजी में हादसों को आमंत्रण

अवैध कट होने के कारण लोग शॉर्टकट रास्ता अपना कर हादसे को दावत देते हैं। अधिक दूरी को कम समय में पा लेने की चाहत में लोग वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

इंसेट) आदेश नहीं माना

एक सप्ताह पहले डीएम ने कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा के तहत बैठक में परिवहन और पुलिस विभाग के अफसरों को अवैध कट बंद करा सड़क हादसे रोकने के निर्देश दिए थे। डीएम के आदेश के बाद भी अवैध कट बंद नहीं हो सके है

इंसेट)

दुर्घटना बहुल ब्लैक स्पॉट

भौंती से सिकंदरा हाईवे-रायपुर तिराहा, रनियां बारा ओवरब्रिज, कृपालपुर, गौरियापुर, मुंगीसापुर, रसधान, महटौली, सूर्या तिराहा, महटौली। बारा से भोगनीपुर हाईवे- माती ओवर ब्रिज, जुनेदपुर, पुखरायां बाईपास, भोगनीपुर ओवर ब्रिज, चौरा बाजार, पिपरी मोड़।

मूसानगर सिकंदरा मुगलरोड- अकबराबाद, टाटा होटल मूसानगर, नगीना मोड़, मुक्तादेवी मंदिर मोड़, वैशाली ढाबा, रैगवां, सरांय

इंसेट)

शॉर्टकट की कहानी हादसों की जुबानी

16 दिसंबर 2015: रनियां में अवैध कट से निकल रही डीसीएम की टक्कर से कार में आग लग गई। इसमें हंडिया इलाहाबाद निवासी सूरज, मीना, आयुष-आयुषी, शिवम व अविनाश की जिदा जल गए थे।

22 मार्च 2016: अकबरपुर के बारा जोड़ पर गलत दिशा से आ रही डीसीएम ने सब्जी लदी ट्राली में टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।

12 अप्रैल 2016: रसूलाबाद के बर्रा ठर्रा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई।

24 अप्रैल 2016 : शहजादपुर अकबरपुर स्थित ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम की टक्कर से इनोवा कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई।

3 सितंबर 2016: अकबरपुर के खानचंद्रपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की टक्कर से विदेशी एडमिन कैरियन व उनकी साथी मोनिका घायल।

5 दिसंबर 2016: सिकंदरा के रसधान कस्बे में बाइकों की भिड़ंत में रसधान के प्रेमदास की मौत, इसी दिन रूरा रोड पर खहैला गांव के सामने बस पलटने से छह घायल हुए।

5 दिसंबर 2016: बारा अकबरपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार मढकुला के हीरालाल की मौत

1 मार्च 2017: बारा अकबरपुर के पास अवैध कट से निकल रहे ट्रक की चपेट में आकर कार सवार योगेंद्र विहार नौबस्ता कानपुर निवासी दारोगा आरएन सिंह की मौत, उनके परिवार के चार लोग घायल।

...

हाईवे पर जहां भी लोगों ने अवैध कट बना लिए हैं, उन्हें चिह्नित करके बंद कराया जाएगा। जिसने बिना अनुमति अवैध कट बनाए हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

मनोज शर्मा, महाप्रबंधक बारा टोल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.