UP Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात में निकाय चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, छह घायल

न‍िकाय चुनाव के नतीजे आने के साथ ही रंज‍िशों का दौर भी शुरु हो गया है। कानपुर देहात के रन‍ियां में चुनावी रंज‍िश में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडें चले। ज‍िसमें छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने सभी घायलों को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल पहुंचाया।