Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

निगरानी समिति की डीएम ने ली वर्चुअल बैठक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड 19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर समीक्षा बैठ

By JagranEdited By: Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:35 PM (IST)
Hero Image
निगरानी समिति की डीएम ने ली वर्चुअल बैठक

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड 19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में निगरानी समिति के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले लोगों को लेकर निगरानी समिति विशेष सतर्कता बरते। सीडीओ ने बताया कि वर्चुअल बैठक में ग्राम पंचायत व जनपदस्तरीय 76 अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं। गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले लोगों की पहचान करने के लिए निगरानी समिति के साथ ही युवक व महिला मंगल दल के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। शादी समारोह के आयोजन में शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही कोविड गाइडलाइन के तहत अन्य नियमों में भी लापरवाही न हो। महामारी से लड़ने के लिए डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर लें ताकि कोविड के बारे में जानकारी मिल सके। डीएम ने बताया कि कोरोना के मरीज बढ़े हैं ऐसी स्थिति में निगरानी समिति की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।