Move to Jagran APP

मतगणना)भोगनीपुर विधानसभा में हाथी चला तेज चाल

जासं कानपुर देहात जालौन लोकसभा से जुड़ी कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा में भाजपा ने

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 09:01 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
मतगणना)भोगनीपुर विधानसभा में हाथी चला तेज चाल
मतगणना)भोगनीपुर विधानसभा में हाथी चला तेज चाल

जासं, कानपुर देहात : जालौन लोकसभा से जुड़ी कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा में भाजपा ने बढ़त के साथ शुरुआत भले ही की लेकिन 11वें चक्र की मतगणना के बाद हाथी की चाल तेज हो गई जो अंत तक जारी रही।

loksabha election banner

जालौन लोकसभा सीट पर भाजपा से भानुप्रताप वर्मा, बसपा से अजय सिंह व कांग्रेस से बृजलाल खाबरी मैदान में थे। गुरुवार को भोगनीपुर विधानसभा में पड़े मतों की गिनती शुरू हुई तो पहले चक्र में भाजपा को 6479 मत मिले। बसपा को 6219 व कांग्रेस को केवल 510 मत ही मिले। पांचवें चक्र में भाजपा 17941 मत के आंकड़े पर पहुंच गई तो बसपा को 13848 मत मिले। कांग्रेस को 1384 मत ही मिले। दसवें चक्र की गणना में भाजपा को 32953 मत मिले। बसपा को 30910 व कांग्रेस को 3221 मत मिले। ग्यारहवें चक्र में मतों की गणना में भाजपा 55518 मत पाकर बढ़त जरूर बनाए थी लेकिन बसपा के 54731 मतों तक पहुंच गई तो अंतर काफी कम रह गया। तेरहवें चक्र में हाथी तेज चाल चला तो मतों का आंकड़ा 43197 तक पहुंच गया तो कमल पिछड़ कर 41015 पर पहुंच गया। यहां से हाथी की चाल और तेज हुई। बीसवें चक्र हाथी 71510 तक पहुंच गया तो कमल पिछड़ कर 57776 पर आ गया। 29वें चक्र में हाथी 95478 मतों के स्तर पर जा पहुंचा तो कमल पिछड़ कर 92351 पर सीमित रहा। कांग्रेस को 8063 मत ही मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.