शत प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो ड्राप
कानपुर देहात,जागरण संवाददाता: कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को पोलियो टास्क फोर्स की बैठक हुई। जि
By Edited By: Updated: Fri, 24 Apr 2015 07:14 PM (IST)
कानपुर देहात,जागरण संवाददाता: कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को पोलियो टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें 24 अप्रैल से शुरू हो रहे पोलियो रोधी अभियान में ईट- भट्ठों व हाईरिस्क एरिया में शत प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया। अभियान में जिले के 287253 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य तय करने के साथ जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ महेंद्र जतारया ने बताया कि अभियान में पहले दिन 877 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। बूथ दिवस पर 1754 वैक्सीनेटर, 29 ट्रांजिट व 32 मोबाइल टीमों को लगाया जाएगा। 25 अप्रैल से डोर टू डोर अभियान में लक्षित 331381 घरों में 625 टीमों के 1250 वैक्सीनेटर बच्चों को दवा पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले के 226 ईट भट्ठों व 440 हाईरिस्क एरिया वाली बस्तियों में विशेष जोर देने की तैयारी की गई है। सीडीओ राजकुमार श्रीवास्तव ने हाईरिस्क एरिया की बस्तियों व ईट भट्ठों के साथ गत अभियान में खुराक से वंचित रहे शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के निर्देश दिए। साथ ही बूथ दिवस पर स्कूल खुले रखने तथा एमडीएम बनवाने, प्रधान एवं कोटेदारों से अभियान में सहयोग लेने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ.बीके तोमर, डॉ.अभिषेक जैन, एसएमओ डॉ.संदीप शर्मा, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.वीके सिंह, डॉ.आजाद, डॉ.शिशिर पुरी, डॉ.आरएन सिंह, डॉ.एके वर्मा समेत सभी एमओआईसी व सीडीपीओ मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।