Move to Jagran APP

Kanpur Metro : यूपीएमआरसी के कार्यवाहक एमडी ने टीबीएम मशीन की लांच, अब जल्द ही टनल बनने का काम होगा पूरा

कानपुर में चुन्नीगंज से नयागंज तक टनल बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं पहली बार भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनने का काम शुरू हो गया है। पूजा अर्चना के बाद यूपीएमआरसी के कार्यवाहक एमडी सुशील कुमार ने बटन दबाकर इसकी शुरुआत की।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 02:21 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 06:22 AM (IST)
Kanpur Metro : यूपीएमआरसी के कार्यवाहक एमडी ने टीबीएम मशीन की लांच, अब जल्द ही टनल बनने का काम होगा पूरा
कानपुर में इन दिनों मेट्रो का कार्य जोरों पर चल रहा है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर में मेट्रो का काम जोरों पर है। इतिहास में पहली बार भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया। बड़ा चौराहा पर टीबीएम मशीन लांच हो गई है। सोमवार को यहां टनल (सुरंग) बनाने का काम शुरू हो गया। पूजा अर्चना के बाद यूपीएमआरसी कार्यवाहक एमडी सुशील कुमार ने बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। इस मौके मौके पर मेट्रो ने तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha election banner

 नाना और तात्या नाम की दो टनल बोरिंग मशीनों से टनल बनाने का काम किया जाना है। नाना मशीन से खुदाई का काम शुरू हो गया है। करीब 15 दिन बाद तात्या मशीन से भी टनल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लगभग 23 किमी. लंबे पहले कॉरिडोर (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत चुन्नीगंज और नयागंज के बीच कार्य किया जा रहा है।

जिसमे 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन की टनल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि इन दोनों टीबीएम मशीनों को 21 मीटर लंबे, 24 मीटर चौड़े और 17.5 मीटर गहरे आयताकार लॉन्चिंग शाफ़्ट में उतारने का काम पूरा होने का बाद टीबीएम लांच हो गई।

सुशील कुमार ने बताया कि दिल्ली, लखनऊ मेट्रो से सीख लेते हुए कानपुर मेट्रो के काम में तेजी लाई गई है। करीब 6 माह में टनल बनाने का काम पूरा हो जाएगा। इस रूट पर मार्च 2024 तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। जो काम अन्य मेट्रो में साढ़े तीन साल में हुआ था वहीं, काम कानपुर मेट्रो में महज डेढ़ साल में पूरा हो गया। इस परियोजना में चार स्टेशन बनेंगे। 

Koo App

UPMRC के कार्यवाहक MD श्री सुशील कुमार ने #KanpurMetro के चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन में बज़र दबाकर टनल निर्माण का शुभारंभ किया। बड़ा चौराहे से TBM ’ नाना’ ने बोरिंग शुरू कर दी है। दूसरी TBM ‘तात्या’ भी इसी शाफ़्ट से बोरिंग शुरू करेगी। #UPMetro:साकारहोतेसपने

View attached media content - Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) 4 July 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.