Move to Jagran APP

यूपी कैटेट-2022 के लिए आवेदन शुरू, 16-17 जून को होगी परीक्षा

यूपी कैटेट 2022 के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बांदा कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय इस बार परीक्षा का आयोजन कराएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। जबकी परीक्षा का आयोजन 16 और 17 जून को किया जाएगा। विश्वविधालय के कुलपति एसके सिंह ने जानकारी दी।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Sun, 06 Mar 2022 09:38 PM (IST)Updated: Sun, 06 Mar 2022 09:38 PM (IST)
यूपी कैटेट-2022 के लिए आवेदन शुरू, 16-17 जून को होगी परीक्षा
यूपी कैटेट 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू।

बांदा,जागरण संवाददाता। उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट-2022) का आयोजन इस बार बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कराएगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 16 जून व मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 17 जून को परीक्षा होगी।

loksabha election banner

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसके सिंह ने बताया प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी www.upcatetexam.org या www.buat.edu.in पर रजिस्ट्रेशन व लागिन कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या व अन्य विवरण वेबसाइट www.upcatetexam.org पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देखा जा सकता है।

30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (यूपीकैटेट-2022) के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातक, परास्नातक और पीएचडी में दखिले के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एसके सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों को एक से पांच मई तक आवेदन फार्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा 16 और 17 जून को होगी। प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। परिणाम आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तीन जुलाई से शुरू होगी।

ऐसे करें आवदेन

सबसे पहलेupcatetexam.org पर जाएं।

-होम पेज पर Latest update @ UPCATET में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

- यूपीकैटेट 2022 एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा।

-एप्लीकेशन फार्म भरें और संबंधिक कागजात अपलोड करें।

-एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट करें। आवेदन जमा होने के बाद इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

डा.बीके गुप्ता ने बताया कि सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1050 रुपये है।

इन विश्वविद्यालयों में ले सकेंगे प्रवेश

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर व सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकीविश्वविद्यालय मेरठ में प्रवेश लिया जा सकता है।

इन पाठ्यक्रमों में बढ़ रही रुचि

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि वर्तमान में बीएससी कृषि, उद्यान, वानिकी, गृह विज्ञान, बीवीएससी एंड एएच, बीटेक इन बायो टेक्नोलाजी, फूड टेक्नोलाजी, कृषि इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलाजी जैसे पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की रुचि बढ़ रही है। यूपीकैटेट के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है।

परीक्षा के संबंध में यह भी जानें

परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

-प्रत्येक प्रश्न पत्र में 600 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर एक अंक काटा जाएगा।

-परिणाम आने के बाद बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तीन-तीन राउंड में आयोजित की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.