Move to Jagran APP

डेंगू के डंक से तीन जिंदगियों की छीन ली सांसें, अब तक शहर में इतनी की हो चुकी है मौत Kanpur News

सरकारी आंकड़ों में नहीं हुई है एक भी मौत डेंगू मरीजों से भरे पड़े हैं सरकारी व प्राइवेट अस्पताल।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 10:58 AM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 10:58 AM (IST)
डेंगू के डंक से तीन जिंदगियों की छीन ली सांसें, अब तक शहर में इतनी की हो चुकी है मौत Kanpur News
डेंगू के डंक से तीन जिंदगियों की छीन ली सांसें, अब तक शहर में इतनी की हो चुकी है मौत Kanpur News

कानपुर, जेएनएन।। डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। डेंगू की चपेट में आए दो किशोर समेत तीन और की मौत हो गई। इसके साथ ही डेंगू से मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है, जबकि सरकारी आंकड़ों में एक भी मौत दर्ज नहीं है। उधर, महापौर प्रमिला पांडेय के अल्टीमेटम के बावजूद सीएमओ ने शहरी मलेरिया अधिकारी को नहीं हटाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सीएमओ उन्हें बचाने में जुटे हैं।

loksabha election banner

बर्रा क्षेत्र के मर्दनपुर गांव के 13 वर्षीय ऋषभ की सोमवार भोर में मौत हो गई। मृतक के पिता पवन कुमार सैनी ने बताया कि बेटे को कई दिनों से बुखार आ रहा था। आराम न मिलने पर रविवार दोपहर साकेत नगर स्थित नर्सिंग होम ले गए, जहां गंभीर स्थिति बताते हुए डॉक्टरों ने सर्वोदय नगर स्थित नर्सिंग होम भेज दिया। यहां दौरान सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। वह जरौली फेज-2 स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र था। उसकी मौत पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एलपी सचान ने शोक जताया है।

मर्दनपुर गांव के ही 14 वर्षीय रवि प्रजापति को कई दिनों से बुखार था। उसके स्वजन के मुताबिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। क्षेत्र ही एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान रविवार रात उसने दम तोड़ दिया। हरबंश मोहाल क्षेत्र के गड़ेरिया मोहाल निवासी 55 वर्षीय रविकांत गुप्ता को एक सप्ताह से बुखार था। नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था, जहां डेंगू की पुष्टि हुई थी। रविवार रात हालत बिगडऩे पर उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां भर्ती करने के आधा घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

सपा विधायक की बेटियों को डेंगू

सीसामऊ क्षेत्र से सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी की दोनों बेटियां डेंगू की चपेट में आ गई हैं। शनिवार को जांच कराने पर विधायक की बड़ी बेटी 14 वर्षीय जारा फातिमा एवं छोटी बेटी छह वर्षीय जाबिया फातिमा में डेंगू की पुष्टि हुई है। विधायक ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है। दो दिनों में उनके प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम हुए हैं।

कूड़ा वाहनों से बताए डेंगू से बचाव के तरीके

डेंगू से बचाव के तरीके नगर निगम भी जनता को बताएगा। इसके नगर निगम ने अपने कूड़ा वाहनों में लाउडस्पीकर लगाए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि सौ कूड़ा वाहनों के माध्यम से डेंगू बचाओ की जानकारी दी जा रही है।

इनका ये है कहना

डेंगू की भयावह स्थिति है। मौतों का सत्यापन करा रहे हैं। जल्द ही लापरवाही बरतने वाले अफसर एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इससे शासन को भी अवगत कराएंगे।

-डॉ. अशोक शुक्ला, सीएमओ।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.