कानपुर के इन इलाकों में 10 घंटे तक नहीं आएगी बिजली, खपत बढ़ते ही 405 ट्रांसफार्मर हुए ओवरलोडेड
UP Electricity गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है जिसके चलते केस्को के 405 ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए हैं। रात 10 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक 400 एमवीए के 60 प्रतिशत ट्रांसफार्मर पर लोड अत्याधिक बढ़ जाता है जिसके चलते फाल्ट और ट्रिपिंग होती है। सबसे अधिक बिजली संकट दहेली सुजानपुर कल्याणपुर नौबस्ता और हंसपुरम क्षेत्र में है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है, जिसके चलते केस्को के 405 ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए हैं। रात 10 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक 400 एमवीए के 60 प्रतिशत ट्रांसफार्मर पर लोड अत्याधिक बढ़ जाता है, जिसके चलते फाल्ट और ट्रिपिंग होती है। सबसे अधिक बिजली संकट दहेली सुजानपुर, कल्याणपुर, नौबस्ता और हंसपुरम क्षेत्र में है।
सिविल लाइंस स्थित केस्को मुख्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने बताया कि मई माह में बिजली की सर्वाधिक खपत 694 मेगावाट रही है।
केस्को एमडी ने बताया कि केस्को के 543 फीडर हैं, जिनमें से 194 में दिक्कत अधिक रही। मई में अब तक 13,765 बार फाल्ट हुए हैं। उसमें दहेली सुजानपुर, कल्याणपुर, नौबस्ता और हंसपुरम डिवीजन में बिजली कटौती यानी फाल्ट अधिक हुए हैं।
दयानंद विहार से जुड़े क्षेत्रों में 10 घंटे नहीं आएगी बिजली
कानपुर: दयानंद विहार सबस्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य मंगलवार को कराया जाएगा। जिससे बिजली आपूर्ति 10 घंटे बाधित रहेगी। कार्य के चलते गुलमोहर विहार, दयानंद विहार, इंद्रा नगर, न्यू आजाद नगर, प्रेसीडेंट हाउस व नवशील धाम फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से रात आठ बजे तक बाधित रहेगी।
इसके चलते नवशीलधाम, राजकीय उन्नयन बस्ती, दयानंद विहार, गुप्ता सोसाइटी, बैरी अकबरपुर, नारामऊ गांव, एनएसआइ परिसर और आइआइटी गेट मार्केट क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
इसे भी पढ़ें: यूपीडा से औद्योगिक गलियारे की जमीन बैनामा पर रोक, अब तक 104 हेक्टेयर जमीन की हो चुकी है रजिस्ट्री