Move to Jagran APP

जनवरी से संचालित होंगे यूपिको बैंकिंग सेवा केंद्र

जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड (यूपिको) जनवरी से एक

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Dec 2017 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 07 Dec 2017 03:00 AM (IST)
जनवरी से संचालित होंगे यूपिको बैंकिंग सेवा केंद्र
जनवरी से संचालित होंगे यूपिको बैंकिंग सेवा केंद्र

जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड (यूपिको) जनवरी से एक हजार बैंकिंग सेवा केंद्रों का संचालन शुरू कर देगा। इन केंद्रों पर प्रतिनिधियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये सभी सेवा केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए काम करेंगे। 25 अक्टूबर को यूपिको की बोर्ड बैठक में बैंकिंग सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया था। अब यह योजना परवान चढ़ने जा रही है। उन स्थलों का चयन कर लिया गया है जहां केंद्रों का संचालन होगा।

loksabha election banner

लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंक आफ बड़ौदा और यूपिको प्रबंधन के बीच केंद्र खोलने का समझौता हुआ है। इससे जहां बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा, वहीं लोगों को खाता खुलवाने, बैंक खाता को आधार से लिंक करने और फिक्स डिपॉजिट के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी, लेनदेन भी वहीं हो जाएगा। योजनाओं के तहत ऋण के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। केंद्र पर तैनात प्रतिनिधि ऋण लेने वालों का सत्यापन आसानी से कर लेंगे। प्रत्येक केंद्र पर तीन प्रतिनिधि होंगे, जो लेनदेन व अन्य कार्य करेंगे।

----------

इसी माह गोरखपुर में बैंकिंग सेवा केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। अन्य जगहों पर केंद्रों का संचालन जनवरी में शुरू होगा। कार्मिकों की तैनाती को आवेदन मांगे गए हैं।

-प्रवीण सिंह, प्रबंध निदेशक यूपिको

----------

फिलहाल इन जिलों में केंद्र

कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, औरैया, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मीरजापुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, कौशांबी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर, बलिया, मऊ, गोंडा में केंद्र स्थापित होंगे। इसके बाद अन्य जिलों में भी स्थापना होगी।

कानपुर में यहां खुलेंगे केंद्र

कानपुर में बिरहाना रोड, लखनपुर, लाटूश रोड, जनरलगंज, घाटमपुर, गिरसी, हरजेंदर नगर, गुमटी नंबर पांच, देवहा, उद्योग निदेशालय सर्वोदय नगर, गड़रियनपुरवा, सर्वोदयनगर, सिविल लाइंस, चुन्नीगंज, कलक्टरगंज, अमिलिहा, सीएसजेएमयू परिसर, बर्रा बाईपास, विश्व बैंक बर्रा, अनवरगंज, भीतरगांव, बिल्हौर, किसान नगर, औरोताहरपुर, आजाद नगर, बेकनगंज, बगदौधी बांगर में केंद्र खुलेंगे।

यहां करें निश्शुल्क आवेदन

केंद्र प्रतिनिधि बनने के लिए लखनऊ के गणेश टावर विभूति खंड स्थित यूपिको कार्यालय में निश्शुल्क आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही www.ह्वश्चद्बष्श्र.श्रह्मद्द वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.