Move to Jagran APP

केरल के मसालों पर महंगाई की 'बाढ़'

कारोबारियों ने कहा, त्योहार आने पर खपत बढ़ेगी तब असली असर सामने आएगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Aug 2018 03:49 PM (IST)Updated: Tue, 21 Aug 2018 03:49 PM (IST)
केरल के मसालों पर महंगाई की 'बाढ़'

जागरण संवाददाता, कानपुर : मसालों के गढ़ केरल में आई बाढ़ का असर शहर के मसाला कारोबार पर भी नजर आने लगा है। केरल से काली मिर्च, जायफल, सोंठ, दालचीनी, इलायची की आवक पूरी तरह ठप है। कीमतों में वृद्धि शुरू हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक इस संकट का असली असर त्योहार पर नजर आएगा जब खपत के साथ ही मांग बढ़ेगी।

loksabha election banner

- - - - - - - - - - - -

शहर में रोज 750 टन खपत

कानपुर पिसे मसालों का बड़ा केंद्र है। यहां एक दर्जन ब्रांडेड मसाले हैं। वहीं खुले मसालों की भारी बिक्री होती है। कारोबारियों के मुताबिक इनके लिए रोज 50 ट्रकों में 750 टन मसाले आते हैं। पिसे मसाले के अलावा खड़े मसाले की बिक्री के लिए भी कानपुर बड़ा केंद्र है। यूपी के अधिकतर जिलों में यहीं से खड़ा मसाला जाता है। केरल से पिसे मसाले भी आते हैं। ये मसाले ज्यादातर दालमोठ बनाने वाले मंगवाते हैं क्योंकि वे उन्हें सस्ते पड़ते हैं। - - - - - - - - - - - - - -

रसोई मसाले के बढ़े दाम प्रतिकिलो

इलायची 1100 से बढ़कर 1500 रुपये, काली मिर्च 340 से बढ़कर 415 रुपये, जायफल 450 से बढ़कर 600 रुपये, जावित्री 1200 से बढ़कर 1400 रुपये, सोंठ 150 से बढ़कर 190 रुपये हो गए हैं। - - - - - - - - - - - - - -

''केरल विश्व का सबसे बड़ा मसाला केंद्र है। बाढ़ से मसाले की आवक पूरी तरह बंद है। कीमतें बढ़ रही हैं। त्योहार और सहालग पर मांग बढ़ेगी तो इसका असर दिखेगा। छह माह कीमतें नीचे आने की उम्मीद नहीं है।'' -सुदीप गोयनका, निदेशक गोल्डी मसाले। - - - - - - - - - - - - - -

''जो फसल जमीन के अंदर थी वह सड़ चुकी है। पेड़ के ऊपरी हिस्सों पर लगने वाले मसालों पर भी असर पड़ा है। कीमतें बढ़ने से ब्रांडेड मसाले वालों को भी रेट बढ़ाने होंगे क्योंकि क्वालिटी से समझौता नहीं कर सकते।'' - सुरेश गुप्ता, निदेशक अशोक मसाले। - - - - - - - - - - - - - -

''कितनी फसल खराब हुई है, इसका पता तो तब चलेगा जब बाढ़ का पानी उतरेगा। किसान भी फसल से पहले अपने घर पर ध्यान देगा। खासतौर पर काली मिर्च, सोंठ, दालचीनी, इलायची की कीमतों पर असर पड़ रहा है।'' - अवधेश बाजपेई, अध्यक्ष कानपुर किराना मर्चेट एसोसिएशन। - - - - - - - - - - - - - -

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी दवा

कानपुर : केरल में आई बाढ़ से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराने शहर के दवा विक्रेता, समाजसेवी भी आगे आए हैं। सोमवार को नागरिक सुरक्षा संगठन की टीम ने विभिन्न जगहों से दवाएं एकत्र की और शाम को उसे केरल भेजने के लिए प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा के पास भेजा। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ट्रक को केरल के लिए रवाना करेंगे। फूलबाग स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय के बाहर एडीएम सतीश पाल ने दवाओं से लदे वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन दिवाकर सिंह आदि रहे।

- - - - - - - - - - - - - - -

केरल की बाढ़ में फंसा शहर का परिवार बचाया गया

कानपुर : केरल में आयी बाढ़ में कई परिवार ऐसे फंसे हैं जिनके परिजन कानपुर के विभिन्न स्थानों पर नौकरी या कारोबार कर रहे हैं। स्वरूप नगर के एक नर्सिग होम में ड्रेसर सतीश की पत्नी शीबा भी नर्स हैं जो केरल अपने मायके गई हैं, उनके साथ उनके दोनों बच्चे आयुष और काव्या, बहन सरिता, सास चिन्नामा लुईस भी साथ हैं। केरल में ये परिवार अरनाकुलम के मुआजपुरा क्षेत्र के कोतानी कार्ड गया है। पति ने बताया कि ये गांव भी बाढ़ में फंसा है लेकिन उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब परिवार सुरक्षित है और मोबाइल पर बात भी हो रही है। बताते चलें कि कानपुर के कई ऐसे नर्सिगहोम हैं जिनमें केरल की नर्सेज सेवा कार्य में लगी है, इसी तरह स्कूलों में भी लोग कार्यरत हैं लेकिन उनका परिवार केरल में है। अपने परिजनों की खैरियत लेने के लिए लोग परेशान हैं लेकिन मोबाइल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सोमवार को काकादेव में पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से विशेष प्रार्थना सभा की गयी। जिसमे पादरी डायमंड यूसुफ ने फंसे लोगों के सुरक्षित रहने की दुआ कराई। माइकल पतरस, अनिल बाली, संदीप सोलोमन, पादरी सैमसन, पादरी मनोज कुमार, पादरी अमरजीत सिंह, पादरी मुन्नालाल आदि थे। - - - - - - - - - - - - - - -

बाढ़ग्रस्त केरल को नगर निगम करेगा आर्थिक मदद

कानपुर: बाढ़ग्रस्त केरल को नगर निगम के अफसर व कर्मचारी आर्थिक मदद करेंगे। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सभी अफसरों व कर्मचारियों से अपील की है कि वह एक दिन का वेतन देकर केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करे। - - - - - - - - - - - - - - -

केरल में राहत शिविर

कानपुर: जमीअत उलमा ¨हद ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत शिविर लगाया है। जमीअत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शहरकाजी मौलाना मतीनुल हक ओसामा कासिमी ने बताया कि जमीअत के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने, रिहाइश व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं और मस्जिदों उनके सुरक्षित रहने एवं प्राकृतिक आपदा से निजात पाने की दुआ हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.