Move to Jagran APP

कानपुर हिंसा : एसआइटी की जांच में सामने आया, हिंसा में किसकी गोली से मारे गए थे तीन लोग Kanpur News

बाबूपुरवा में बवाल के समय गोली लगने से तीनों लोगों की मौत हो गई थी।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 12:48 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 12:48 PM (IST)
कानपुर हिंसा : एसआइटी की जांच में सामने आया, हिंसा में किसकी गोली से मारे गए थे तीन लोग Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन के दौरान बाबूपुरवा में हुई ङ्क्षहसा की जांच कर रही एसआइटी ने कुछ तथ्य उजागर किए हैं। ङ्क्षहसा में मारे गए तीनों व्यक्तियों को किसकी गोली लगी, इसका खुलासा कर दिया है। अब एसआइटी ने एफआइआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है।

loksabha election banner

गोली लगने से तीन लोगों की हुई थी मौत

20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बाबूपुरवा में हुई हिंसा में मोहम्मद सैफ (23), आफताब आलम (22) और रईस खान (30) की मौत हो गई थी। तीनों को गोली लगी थी। इस मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि ङ्क्षहसा में घायल या तीनों मृतक हिंसा में शामिल रहे थे। जांच में पता चला है कि मृतकों की जान बलवाइयों की गोली से गई थी। इसी आधार पर अज्ञात उपद्रवियों को हत्यारोपी बनाया गया है। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

वसूली के लिए 28 उपद्रवियों को नोटिस

बाबूपुरवा और यतीमखाना में 20 व 21 दिसंबर को हिंसा में शामिल 28 उपद्रवियों को जिला प्रशासन ने सरकारी संपत्ति नष्ट करने के आरोप में क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस जारी किया है। बवाल में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी व दस अन्य गोली से घायल हुए थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे। दोनों स्थानों पर गोलीबारी, आगजनी, तोडफ़ोड़ व पथराव हुआ था, जिसमें 4.22 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति नष्ट हुई। जिला प्रशासन ने बाबूपुरवा हिंसा में चिन्हित 17 व बेकनगंज हिंसा में शामिल 11 उपद्रवियों को नोटिस भेजा है। एसपी क्राइम राजेश कुमार यादव ने बताया कि अभी जांच चल रही है। आगे भी जो नाम सामने आएंगे, उनके नाम इसमें जोड़ दिए जाएंगे।

इनसे वसूली जाएगी रकम

बाबूपुरवा : परवेज आलम, शहजाद आलम, आदिल, मुस्तकीम, शहरुच्जमा, अकरम, हाफिज शकील, शाह मोहम्मद, शाविर चूड़ी वाला, मोहम्मद कासिम, फैजान खान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फैज, मोहम्मद आवेश, मोहम्मद जमीन, मोहम्मद अकील, शान मोहम्मद।

यतीमखाना : यासीन, मोहम्मद मुस्तफा, अरमान, नदीम, मोहम्मद ताहिर, आकिल अली, साहिबे आलम, गुरगुट, आसिफ खान, ईलू भारती व अफजल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.