Move to Jagran APP

कानपुर में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा एकल विद्यालय अभियान

देश भर के एक लाख से अधिक शिक्षक आठ हजार कार्यकर्ता और 2

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 02:00 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 02:01 AM (IST)
कानपुर में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा एकल विद्यालय अभियान
कानपुर में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा एकल विद्यालय अभियान

जेएनएन, कानपुर : भारत लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा का मोल समझाकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाएगा। इसके माध्यम से देश भर के एक लाख से अधिक शिक्षक, आठ हजार कार्यकर्ता और 28 लाख विद्यार्थी जुड़े हैं, जो शिक्षा के पांच आयामों में निपुणता हासिल कर रहे हैं। ये बातें शनिवार को भारत लोक शिक्षा परिषद की स्वरूप नगर स्थित हेरीटेज होम में हुई प्रेसवार्ता में कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. एएस प्रसाद ने कहीं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से संचालित होने वाले एकल विद्यालयों में एक ही प्रकार की शिक्षा दी जाती है। इस अभियान में 100 से ज्यादा विद्यालयों में सहयोग करने वालों को शतकवीर की उपाधि से नवाजा जाता है। इस श्रेणी में शहर के आरके लोहिया, सुरेंद्र गुप्ता, जेके सीमेंट, आरएसपीएल ग्रुप, उद्यमी तिलक राज शर्मा, आरके लोहिया शामिल हैं। डॉ. प्रसाद ने बताया कि रविवार को देश के नागरिकों को जोड़ने के लिए एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में 'एकल के राम' कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व योग गुरु बाबा रामदेव शिरकत करेंगे। इसका प्रसारण डीडी भारती एवं निजी चैनल पर भी किया जाएगा। संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश कनौडिया, युवा विग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार, उपाध्यक्ष नवीन चौधरी, डॉ. उमेश पालीवाल, ग्रामोत्थान विग के अध्यक्ष सुरेश झांझरिया, सचिव ध्रुव रुइया, डॉ. डीके सिन्हा, राकेश सूरी एवं गोपाल सूतवाला मौजूद रहे। महिला विग की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा वाष्र्णेय ने बताया कि महिला विग ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई केंद्र खोलकर गांव-गांव उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान के तहत गांवों में 36 पोषण वाटिका बनाई गई हैं। ग्रामीणों को पोषणयुक्त अनाज उपजाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीबी से जंग के लिए जिले ने कसी कमर, कानपुर : प्रदेश में टीबी के सक्रिय मामलों को घर-घर खोजने के सक्रिय केस खोज अभियान का शुभारंभ शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन ने किया। इसके साथ ही जिले में 12 जनवरी तक शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर टीबी के सक्रिय केस खोजने के लिए टीमें लगाईं गईं। जिले में इस अभियान के तहत दो चरणों में 20 फीसद आबादी को कवर किया जाएगा। इसकी शुरुआत कल्याणपुर क्षेत्र से हुई। अभियान की शुरुआत होते ही सिविल लाइंस स्थित टीबी सेंटर में सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, कानपुर मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने घर-घर टीबी के मरीजों की पहचान के लिए टीमों को रवाना किया। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में कोई टीबी का मरीज मिलता है तो उसकी जांच कराई जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि शहर को 11 जोनों में बांट कर कार्य शुरू कराया जाएगा। 265 टीमें लगाईं गईं हैं, जो घर घर जाकर जांच करेंगी। इस काम के लिए जिले मे 22 टीबी यूनिट बनाए गए हैं। छह से शुरू होगा किसान कल्याण मिशन, कृषि मेले लगेंगे, कानपुर: किसानों की आय को दोगुना करने के लिए उन्हें खेती की उन्नत तकनीक सिखाने के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए छह जनवरी से किसान कल्याण मिशन अभियान का शुभारंभ होगा। इस संबंध में सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार में बैठक की और अभियान की रूपरेखा बनाई। उन्होंने कहा कि कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, नेडा, पंचायतीराज, सिंचाई, बाल विकास पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, मत्स्य, रेशम, वन, विद्युत विभाग आदि विभागों के स्टाल भी लगाए जाएं। लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति पत्र, कृषि यंत्र वितरण भी किया जाए। कृषि मेला में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग से जुडे़ अधिकारियों द्वारा किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्हें उन्नत खेती के गुर सिखाए जाएं। छह जनवरी को विकास खंड कल्याणपुर, घाटमपुर, चौबेपुर, ककवन , 13 जनवरी को विकास खंड बिधनू, पतारा, शिवराजपुर में और 20 सरसौल, भीतरगाव, बिल्हौर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में उप निदेशक कृषि धीरेन्द्र सिंह , जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह उपस्थित रहे। छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए वर्ष के दूसरे दिन कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कृषि के क्षेत्र में शोध कार्य करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में 16 अक्टूबर को हुई राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्र देवेश यादव को प्रमाण पत्र व साहित्य देकर कुलपति ने सम्मानित किया था। इस मौके पर शोध निदेशक डॉ. एचजी प्रकाश के अलावा डॉ. वेद रतन, डॉ. धर्मराज सिंह, डॉ. वाईके सिंह, डॉ. संजीव सचान व डॉ. खलील खान समेत अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीपी सचान ने किया। एचबीटीयू के कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन 25 तक, कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय 'एचबीटीयू' के कुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए राजभवन से आवेदन जारी कर दिए गए हैं। नियुक्ति के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। कुलपति पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान कुलपति प्रो. एनबी सिंह का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है।

loksabha election banner

साल भर तक नहीं मिलेगी मान्यता

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध नर्सिंग कालेजों को नए कोर्स की मान्यता अब साल भर तक नहीं मिलेगी। वह साल में एक बार ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021-22 में मान्यता के लिए शेड्यूल तैयार कर दिया है। इस कोर्स की मान्यता के लिए आपत्ति प्रस्ताव सात जनवरी तक ऑनलाइन जमा होंगे। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रस्तावों के अभिलेखों की जांच व निरीक्षण समेत अन्य प्रक्रियाएं 18 जनवरी तक चलेंगी। इसके बाद 24 जनवरी तक संबद्धता प्रदान की जाएगी। शासन से अपील करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.