Move to Jagran APP

विधानसभा चुनावों में मिली हार पर भाजपा के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने ये कहा

शिवपाल बोले-भाजपा से किसी कीमत पर गठबंधन नहीं, मोदी की लोकप्रियता घटने के सवाल पर साध गए चुप्पी।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 12:43 PM (IST)
विधानसभा चुनावों में मिली हार पर भाजपा के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने ये कहा
विधानसभा चुनावों में मिली हार पर भाजपा के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने ये कहा
कानपुर, जेएनएन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दो टूक कह दिया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ किसी सूरत में गठबंधन नहीं करेंगे। वहीं, सपा और बसपा के साथ महागठबंधन के लिए वह तैयार हैं, लेकिन सम्मानजनक तरीके से बराबर सीटें मिलने की शर्त भी है।
प्रसपा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार को कानपुर आए। पहले वह पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए। फिर महंत श्रीकृष्ण दास की बेटी के विवाह में शामिल होने सीआइएसएफ मैदान पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान हनुमान जी को दलित बताए जाने के सवाल पर बोले कि भगवान सभी के हैं। उन्हें किसी जाति के बंधन में नहीं बांधना चाहिए। विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के मामले पर बोले कि भाजपा का ग्राफ गिरा है। सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए, इसलिए यह हार मिली। मोदी की लोकप्रियता घटने के सवाल पर वह चुप्पी साध गए। साथ ही बोले कि हम 2019 के लिए तैयार हैं। आम जनमानस और देश को मजबूत करने के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
सपा छोड़ प्रसपा में हुए शामिल
प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कानपुर आगमन पर सपा कानपुर ग्रामीण जिला सचिव अर्जुन भदौरिया, युवजन सभा जिला सचिव पवन कटियार, जिला सचिव यामीन खान और भाजपा के श्याम सिंह भदौरिया ने प्रसपा का दामन थाम लिया। यह सभी प्रसपा नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष शिवमोहन सिंह चंदेल के साथ पनकी मंदिर पहुंचे और शिवपाल यादव ने सदस्यता प्रदान की। इससे पहले जाजमऊ गंगापुल पर शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आशीष चौबे, विकास, राघव सिंह चंदेल, वरुण गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, आशीष द्विवेदी, दीपू पांडेय, ऋषि दुबे, सुनील महिवाल आदि ने स्वागत किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.