कानपुर, जागरण संवाददाता। जिले में प्रतिदिन नए संक्रमितों के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) खंगाल रही है। ताकि उनकी जांच कर उनके संपर्क है या नहीं उसकी पुष्टि की जा सके।
शनिवार को जिले में सात नए मामले सामने मिलने के बाद सक्रिय मामले 40 तक पहुंच गए। वहीं, पांच ऐसे संक्रमित रहे जो होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सिंहपुर, सीएचस कैंपस, आनंदपुरी, हर्षनगर, टीपी नगर, तिलक नगर क्षेत्रों से संक्रमित मामले आने के बाद आरआरटी टीम भेजकर उनके संपर्क में रहे लाेगों को सैंपल एकत्र कर जांच की जा रही है। ताकि संक्रमण को फैलने से पहले रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को 2565 लोगों के सैंपल एकत्र किए गए। इसमें एंटीजन सैंपलिंग में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि मिली। वहीं, आरटीपीसीआर जांच में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
a