कंपनी फेल, गंगा में गिर रहा सीसामऊ नाला
सीसामऊ नाला लगातार गंगा के आंचल को मैला कर रहा है। बुधवार को भी करोड़ों लीटर दूषित पानी गंगा में गिर गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार सीसामऊ नाला गंगा को दूषित कर रहा है। यह हाल तब है जबकि इसकी निगरानी करने वाली कंपनी को नोटिस भेजने के साथ ही जुर्माना तक लगाया जा चुका है। गौरतलब है कि साढ़े 14 अरब रुपये गंगा को शुद्ध करने में खर्च हो चुके हैं लेकिन अभी भी कई नाले इसको दूषित कर रहे हैं। रोज तीन करोड़ लीटर से ज्यादा गंदा पानी गंगा में जाकर मिल रहा है।