बांदा में बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दाे की हुई मौके पर मौत, एक घायल
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कतरावल निवासी चुन्नू का 17 वर्षीय पुत्र कमल अपने 19 वर्षीय बड़े भाई विनोद के साथ शनिवार को अजयगढ़ पन्ना मध्य प्रदेश मंदिर में सवइया पूजन को गया था। वहां से लौटते समय हादसा हो गया।