Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरें

कानपुर में शिक्षा के क्षेत्र में रोजाना अलग-अलग जगह से गतिविधियां रहती है। शनिवार को भी शहर में शिक्षा विभाग से जुड़ी कई अहम खबरें मिली है। हम आपको यहां शिक्षा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरें बता रहे है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 08:21 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:21 PM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरें
कानपुर नगर में शिक्षा से जुड़ी खबरें।

सीएसए में छात्राओं ने सीखी टेक्सटाइल उपकरणों की तकनीक

loksabha election banner

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को कालेज आफ होम साइंस के टेक्सटाइल विभाग में टेस्टिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें यूपीटीटीआइ (उप्र. वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) के इंजीनियर अरुण कुमार गंगवार ने टेक्सटाइल स्ट्रैंथ टेस्टर, बर्स्टिंग स्ट्रैंथ टेस्टर, फैब्रिक स्टिफनेस टेस्टर व क्रीज रिकवरी टेस्टर उपकरणों की तकनीक सिखाई। शोध छात्राओं ने उनसे कई सवाल भी पूछे। इस दौरान अधिष्ठाता गृह विज्ञान डा. पीके उपाध्याय, डा. अर्चना सिंह, डा. ऋतु पांडेय आदि रहे। 

छात्र उद्यमशीलता और व्यवहारिक ज्ञान पर करें फोकस

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य व्यापार प्रबंधन के क्षेत्र में ज्ञान विनिमय प्रक्रिया को मजबूत करना है। उन्होंने ब्लाकचेन के संदर्भ में व्यापार और प्रबंधन को समझाया और उद्यमशीलता व व्यावहारिक ज्ञान पर जोर दिया। एमएनएनआइटी प्रयागराज के प्रो. तनुज नंदन ने डिजिटल क्रांति, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल भुगतान की जानकारी दी। प्रो. सुधांशु पांड्या, प्रो. अंशु यादव, डा. मोहित कुमार आदि रहे। 

सीएसजेएमयू में दो वर्ष बाद शुरू हुआ तरणताल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को दो वर्ष बाद तरणताल का फिर से शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इसका लाभ सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों को मिलेगा। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को तैराकी प्रशिक्षण शुरू करने के लिए कहा। प्रभारी डा. निमिषा सिंह कुशवाहा ने बताया कि आनलाइन शुल्क जमा करके छात्र-छात्राएं सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. वंदना पाठक, कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव, डा. आशीष कुमार दुबे आदि रहे।

चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगता के विद्यार्थियों को शनिवार शाम सम्मानित किया गया। कुलपति ने बताया कि फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र-छात्राओं ने छत्रपति शाहू जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र बनाए हैं। इनमें छात्र अभिषेक गुप्ता को प्रथम, प्रणव साहू को द्वितीय व प्रदीप कुमार मिश्रा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पीयूष कश्यप व केशव को सांत्वना पुरस्कार और यश विक्रम सिंह व नितिन गुप्ता को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

विद्यार्थियों को सिखाईं टीवी समाचार लेखन की बारीकियां

सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इलेक्ट्रानिक मीडिया राइटिंग स्किल्स डेवलपमेंट विषय पर विद्यार्थियों को समाचार लेखन की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि हर्ष पांडेय ने समाचार लेखन के गुर सिखाए। डा. रश्मि गौतम ने बताया कि छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक पहलू भी बताए गए। अध्यक्षता डा. जितेन्द्र डबराल ने की। इसके बाद आपातकाल की 47वीं बरसी के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें नरेन्द्र भदौरिया ने आपातकाल के दौर की पत्रकारिता का वर्णन किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.