Move to Jagran APP

कानपुर में आफत की बारिश : रामलीला दशहरा मेला ग्राउंड में भरा पानी, मोहल्ले और सड़कें भी हुईं जलमग्न

Kanpur Rain News कानपुर में सुबह से बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। दशहरा मेला का प्लान कर रहे लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। रामलीला मैदान में जलभराव होने से कीचड़ हो गया है और रावण के पुतले भी भीगकर गिर गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriPublished: Wed, 05 Oct 2022 03:31 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 03:31 PM (IST)
कानपुर में आफत की बारिश : रामलीला दशहरा मेला ग्राउंड में भरा पानी, मोहल्ले और सड़कें भी हुईं जलमग्न
कानपुर में बारिश ने मचाई आफत ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Rain News : दशहरा पर्व पर बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों को सुबह से हो रही बारिश ने मायूस कर दिया है। रामलीला दशहरा मेला ग्राउंड में पानी भर गया है और मोहल्लों के साथ सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। अब लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं और छुट्टी का दिन होने के चलते सड़कों पर रौनक कम ही नजर आ रही है। सड़कों, दुकानों, घरों और गलियों में पानी भरा है और बारिश आफत बन गई है। 

loksabha election banner

बुधवार को सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है।  शुरू हो गयी। एक बार फिर बारिश से चोक गली पिट, नाली और नालों के चलते सड़कों व दुकानों के अंदर पानी भर गया है। दशहरे की छुट्टी होने के कारण बाजार बंद हैं। जरीब चौकी और पीरोड में दो-दो फीट तक पानी भर गया है। मार्केट की दुकानों के अंदर पानी घुसने से दुकानदार परेशान हैं। 

गांधीनगर, आनंद बाद, जवाहर नगर समेत कई इलाकों में गलियों और सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किल हो रही है। गुमटी नंबर पांच, रावतपुर, जरीब चौकी, के पास पानी भरने के कारण वाहनों को निकलने के लिए जूझना पड़ा।

सीसामऊ नाला ओवर फ्लो होने से खलासी लाइन, ग्वालटोली, वीआइपी रोड के आसपास पानी भर गया। जूही खलवा पुल में भी पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है। यशोदानगर, साकेत नगर, गोविंदनगर, चावला मार्केट, गुजैनी, दबौली में जलभराव की समस्या हो गई है।

बारिश के चलते शास्त्रीनगर, विजयनगर, रावतपुर गांव में पानी भर गया। अशोक नगर खलवा, गुबा गार्डन, कल्याणपुर कला व खुर्द, मिर्जापुर, इंदिरानगर, दयानंद विहार, कल्याणपुर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।

बिरहाना रोड, पीपीएन मार्केट, साइकिल मार्केट, सीसामऊ बाजार,पीरोड, लालबंगला, कौशलपुरी समेत कई बाजारों में जलभराव से आफत हो गई है। सजार, सनिगवां, रामादेवी, डिफेंस कालीनी जाजमऊ समेत कई इलाकों में पानी भरा है।

दशहरा ग्राउंड में कीचड़ से समस्या

रामलीला दशहरा मेला ग्राउंड में पानी भरने से कीचड़ हो गया है। मोतीझील, गीतापार्क रामबाग, परेड, शास्त्रीनगर, लालबंगला, रेलबाजार, इंदिरानगर, गोविंदनगर समेत कई रामलीला मैदानों में जलभराव से दशहरा मेला और रावण दहन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

शहर में नहीं उठा कूड़ा

सुबह से बरिश होने के कारण कई इलाकों में कूड़ा नहीं उठ पाया। न्यू सिविल लाइंस, दलेलपुरवा, बादशाही नाका, जीटी रोड, पनकी, रामादेवी, यशोदानगर, रामादेवी, श्यामनगर, सुजातगंज, हीरागंज, छपेड़ापुलिया समेत कई इलाकों में गंदगी फैली रही।

नगर निगम ने उतारी टीमें

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सभी जोनल प्रभारी, स्वास्थ्य अफसर और जोनल अभियंताओं को आदेश दिए है कि अपने-अपने जोनों में टीम लेकर जलभराव समाप्त करने के साथ ही सफाई कराए।

यह भी पढ़ें :- कानपुर में बारिश से रावण दहन पर संकट, देखें- अब कैसा है रामलीला स्थल पर खड़े पुतलों का हाल

यह भी पढ़ें :- कानपुर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने खूब भिगोया और आसमान पर बादलों का डेरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.