Move to Jagran APP

रेल यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, रेलवे ने बोर्ड दो दर्जन ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 05101 का टर्मिनल छत्रपति शिवाजी महाराज के स्थान पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल होगा। यह ट्रेन मनकापुर गोंडा बाराबंकी के स्थान पर मनकापुर अयोध्या होते हुए चलायी जाएगी। रेलवे द्वारा किए गए बदलाव।

By ShaswatgEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 06:28 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 06:28 PM (IST)
रेल यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, रेलवे ने बोर्ड दो दर्जन ट्रेनों के  बढ़ाए फेरे
कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के बढ़ाए फेरे।

कानपुर, जेएनएन। जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को जनवरी तक के लिए विस्तार दे दिया गया है। रेलवे द्वारा किए गए इस बदलाव से सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेेनें अब तीन दिन तक चलेंगी। हालांकि एक ट्रेन साप्ताहिक रहेगी। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली डेढ़ दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं। इसमें अधिकतर ट्रेनों को मार्च 2021 तक विस्तार दिया गया है। 

loksabha election banner

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे 

-जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 04854-04853 के फेरे 30 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन जोधपुर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलायी जाती थी। 

-जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04864-04863 की फेरे 31 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जोधपुर से चलेगी।

-इसी तरह ट्रेन संख्या 04866-04865 सप्ताह में एक दिन जोधपुर से बुधवार और वाराणसी से गुरुवार को चलेगी। ट्रेन को 27 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इस दौरान इसके चार फेरे होंगे। 

-ट्रेन संख्या 02495 बीकानेर कोलकाता सुपरफास्ट ट्रेन को बीकानेर से गुरुवार और कोलकाता से शुक्रवार को चलाया जाएगा। यह ट्रेन 7,14,21 व 28 जनवरी को चलेगी और 8,15,22 व 29 जनवरी को वापस जाएगी। 

इन ट्रेनों को दिया गया विस्तार 

-02581 मडुवाडीह नई दिल्ली को 31 मार्च तक विस्तार दिया गया है

-02582 नई दिल्ली मडुवाडीह को एक अप्रैल तक विस्तार दिया गया है

-05023 गोरखपुर यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन को 30 मार्च तक चलेगी

-05024 यशवंतपुर गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन एक अप्रैल तक चलायी जाएगी

-05045 गोरखपुर ओखा साप्ताहिक ट्रेन 25 मार्च तक चलेगी

-05046 ओखा गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी

-02511 गोरखपुर कोचूवेली को 28 मार्च तक विस्तार दिया गया है

-02512 गोचूवेली गोरखपुर को 31 मार्च तक बढ़ाया गया है

-05029 गोरखपुर पुणे को 25 मार्च तक विस्तार दिया गया है

-05030 पुणे गोरखपुर का 27 मार्च तक फेरा बढ़ाया गया है

-02595 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल के फेरे 30 मार्च तक बढ़ाए गए हैं

-02596 आनंद विहार टॢमनल से गोरखपुर को 31 मार्च तक विस्तार मिला है

-02597 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को 30 मार्च तक बढ़ाया गया है

-02598 छत्रपति शिवाजी टॢमनल से गोरखपुर के फेरे 31 मार्च तक बढ़े हैं

अयोध्या होकर चलेगी छपरा एलटीटी

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 05101 का टर्मिनल छत्रपति शिवाजी महाराज के स्थान पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल होगा। यह ट्रेन मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी के स्थान पर मनकापुर अयोध्या होते हुए चलायी जाएगी। मंगलवार को छपरा से चलने वाली इस ट्रेन के फेरे 30 मार्च 2021 तक बढ़ाए गए हैं जबकि वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 05102 को एक अप्रैल तक चलाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.