Move to Jagran APP

चंद रुपये बचाने में दांव पर न लगाएं जिंदगी, वाहनों पर लगवाएं रिफ्लेक्टिव टेप

कोहरे में होते हैं अधिक हादसे, मान्यता प्राप्त कंपनियों के टेप रोशनी पड़ने पर एक किलोमीटर की दूरी से आते नजर।

By Edited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 04:50 PM (IST)
चंद रुपये बचाने में दांव पर न लगाएं जिंदगी, वाहनों पर लगवाएं रिफ्लेक्टिव टेप
 कानपुर (जागरण संवाददाता)। जिंदगी अनमोल है, चंद रुपये बचाने के चक्कर में इसे दाव पर न लगाएं। सुरक्षित तरह से वाहन चलाएं, गंतव्य तक पहुंचे। यातायात नियमों का पालन करें, संकेतकों का ध्यान रखें। कोहरे में हादसों को रोकने के लिए सही तरह से रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं। फॉग लाइट, वाइपर और इंडीकेटर चालू हालत में रहें। सुरक्षित सफर के लिए यही उपाय कारगर हैं।
कोहरे की वजह से सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और हाईवे पर इसी वजह से कई वाहन टकराते चले जाते हैं। दोपहिया, चार पहिया और कॉमर्शियल वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का निर्देश जारी है। यह टेप सरकार से तय की गई कंपनियों से ही लगवाने के निर्देश हैं। लोग थोड़े रुपये बचाने के चक्कर में चाइना मेड टेप या सस्ते टेप लगवा लेते हैं। कुछ लोग थोड़ी थोड़ी जगह पर ही टेप का इस्तेमाल करते हैं। यह गलत है। दोयम दर्जे का होने की वजह से उसमें चमक न के बराबर रहती है। मान्यता प्राप्त कंपनियों के टेप रोशनी पड़ने पर एक किलोमीटर की दूरी से नजर आते हैं।
परिवहन विभाग की ओर से मान्य कंपनियां एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी के मुताबिक शहर में थ्री एम, डीएम, एवरी और एमनटेक कंपनियां परिवहन विभाग की ओर से मान्य हैं। ये ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भी प्रमाणित हैं। आरटीओ कानपुर संजय सिंह के मुताबिक  कोहरे में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप, फॉग लाइट, इंडीकेटर और हार्न का इस्तेमाल किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गो पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
कितने का पड़ता टेप
टेप का एक रोल करीब 50 मीटर का होता है। इसके अलग अलग रेट होते हैं। थ्री एम- 4500 से 5000 एवरी- 2500 से 3000 एमनटेक- 28500 से 3000 डीएम- 2200 से 2500
चाइना का टेप आता सस्ता
चाइना मेड या दिल्ली मेड टेप काफी सस्ता आता है। यह धूप और पानी के संपर्क में आने पर अपनी गुणवत्ता खो देता है।
कौन से रंग का टेप
वाहनों के पीछे की ओर लाल रंग, साइड में पीले रंग और आगे की ओर सफेद रंग का रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाता है।
ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रॉले और ट्रक को कवर करें
आरके इंटरप्राइजेज के प्रॉपराइटर राघव खन्ना के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रॉले और ट्रक को रिफ्लेक्टिव टेप से अच्छी तरह से कवर करना चाहिए। यह दूर से नजर आ जाते हैं। बिंदी-बिंदी या डिजाइनदार तरीके से लगाने पर रिफ्लेक्ट नहीं होते हैं।
दोपहिया, साइकिल पर लगवाएं
दोपहिया और साइकिल सवारों को भी रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग करना चाहिए। यह टेल लाइट से अच्छी तरह से दिखाई दे जाते हैं।
हेड लाइट, फॉग लाइट, इंडीकेटर सही हो
एआरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय के मुताबिक वाहनों में हेड लाइट, फॉग लाइट, इंडीकेटर सही होने चाहिए। हमेशा लो बीम पर लाइट चलाई जाए। सड़क पर लगी हुई सफेद पट्टी के किनारे ही वाहन चलाए जाएं। हार्न भी सही हो।
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.