Move to Jagran APP

जाम की समस्या के समाधान को पुलिस चलाएगी अभियान

पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा से शिकायतें रही हैं। किसी को मुकदमा दर्ज नहीं हो

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 01:34 AM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 06:03 AM (IST)
जाम की समस्या के समाधान को पुलिस चलाएगी अभियान
जाम की समस्या के समाधान को पुलिस चलाएगी अभियान

पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा से शिकायतें रही हैं। किसी को मुकदमा दर्ज नहीं होने की शिकायत है तो कोई दर्ज मुकदमे में उचित कार्रवाई न होने से परेशान है। कई ऐसे भी है जिन्हें कानून व्यवस्था ठीक नहीं लग रही तो कुछ को शहर का जाम और अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती मालूम पड़ रही है। रविवार को जागरण प्रश्न प्रहर के दौरान आइजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल से दर्जनों लोगों ने फोन मिलाकर अपनी समस्याओं व शिकायतों से अवगत कराया। व्यक्तिगत समस्याओं को जहां उन्होंने जल्द ही निस्तारित करने का भरोसा दिया, वहीं जाम की समस्या को उन्होंने अभियान चलाकर उसका हल निकालने की बात कही।

loksabha election banner

---

सवाल:किदवई नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने तीन के नाम निकाल दिए।

सुनील कुमार, जूही सफेद कालोनी

जवाब: आपके मामले की दोबारा जांच कराई जाएगी। सवाल:न्यायालय के आदेश पर कन्नौज के ठठिया थाने में एक मुकदमा वर्ष 2017 में दर्ज कराया था, विवेचक हर बार आरोपितों से मिलकर एफआर लगा देते हैं।-हरिशंकर चतुर्वेदी, ग्राम निर्मल मढ़ा, थाना ठठिया, जिला कन्नौज

जवाब: इस मामले में जांच टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। सवाल: शहर में कई ऐसे बैंक परिसर हैं, जिनके अंदर शाम को ठेले वाले दुकान लगाते हैं। इससे बैंकों की सुरक्षा प्रभावित होती है। कुछ करें।

अशोक दीक्षित, यशोदानगर

जवाब: गंभीर मामला है। पुलिस आपसे संपर्क करेगी आप उन्हें ब्यौरा दें। ऐसे सभी परिसर खाली कराए जाएंगे। सवाल: चुन्नीगंज व गोविंदपुरी पुल के मोड़ पर रोजाना जाम लगता है। ग्वालटोली में सब्जीमंडी सड़क पर लगती है, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है।

सुनील चौहान, मोदी विचार मंच

जवाब: शहर की जाम की समस्या के लिए जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। सवाल: केशवनगर में महाराणा प्रताप स्कूल के सामने सड़क पर सब्जी मंडी लगती है, जिससे जाम लगता है।

प्रमोद कुमार, कैलाश विहार

जवाब: सर्वे कराकर विकल्प तलाशा जाएगा। सवाल: वर्ष 2016 में दर्ज मुकदमे में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है, लेकिन कोर्ट में दाखिल नहीं कर रही। मुझ पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।

अनिल कुमार दुबे, किदवई नग

जवाब: आपकी चार्जशीट जल्द ही कोर्ट भेज दी जाएगी। सवाल: व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस क्या कर रही है।

कपिल सब्बरवाल, व्यापारी नेता

जवाब: प्रमुख बाजारों में गस्त बढ़ाई जा रही है। व्यापारियों से अनुरोध है कि वह प्रतिष्ठानों के बाद सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। चौकीदारों की संख्या भी बढ़ाने के मुद्दे पर व्यापारियों के साथ मिलकर विचार किया जाएगा। सवाल: जनशिकायतों व सुझाव के लिए पुलिस को चौराहों पर पुलिस पेटियां लगवानी चाहिए।

अनूप कौशल, भौती

जवाब: अच्छा सुझाव है। देखा जाएगा कि क्या किया जा सकता है। सवाल: शहर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने वाहनों में फर्जी तरीके से पुलिस या अधिवक्ता लिखवा लेते हैं। पुलिस इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती।

जवाब: जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को पकड़कर चालान किया जाएगा। सवाल: ऐसा क्या है कि पुलिस आम लोगों की सुनवाई कम करती है, जब वही व्यक्ति किसी नेता के साथ थाने जाता है तो सुनवाई जल्द हो जाती है। ऐसा क्यों?

शैलेंद्र पांडेय, उरई

जवाब: ऐसा नहीं है। पुलिस सबकी सुनवाई करती है। अगर कोई ऐसा मामला है तो मुझसे मिलकर शिकायत कर सकते हैं। सवाल: घर में चोरी की वारदात का आज तक खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। किसी दूसरी एजेंसी से जांच करा दें।

अशोक कुमार शुक्ला, गुजैनी

जवाब: नए सिरे से आपके प्रकरण में जांच कराकर चोरों की तलाश की जाएगी। सवाल: मेडिकल कॉलेज, बड़ा चौराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण के चलते जाम लगता है।-मयंक अवस्थी, काकादेव

जवाब: टीम बनाकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा, ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके।

सवाल: मेरे प्लाट पर कुछ बाहरी लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। सभी पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।-रामेश्वर शर्मा, रामादेवी

जवाब: मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---

इन्होंने भी पूछा सवाल

मनीष जय सिंह पनकी इंडस्ट्रियल एरिया, रजत कुमार वर्मा नौबस्ता, नियाज अहमद विष्णुपुरी, रघुवीर सिंह यादव घाटमपुर, सोनू द्विवेदी बर्रा, सुधीर कुमार केशव नगर, जयप्रकाश तिवारी बर्रा एक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.