Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश की सरकार जाति देखकर करती है मदद : ओमप्रकाश राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने विवेक हत्याकांड और नोएडा की घटना में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। इलाहाबाद का नाम बदले जाने पर जताया एतराज।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 17 Oct 2018 07:38 PM (IST)Updated: Wed, 17 Oct 2018 07:39 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की सरकार जाति देखकर करती है मदद : ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश की सरकार जाति देखकर करती है मदद : ओमप्रकाश राजभर
कानपुर (जेएनएन)। अपनी सरकार पर बरसते रहने वाले पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को उन्नाव में अब प्रदेश सरकार पर जातिवादी होने का आरोप लगा दिया है। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने पर भी नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे न युवाओं को रोजगार नहीं मिलने वाला और न ही गरीबों को राशन कार्ड और आवास मिल जाएंगे। राम मंदिर मसले को भी उन्होंने चुनावी सीजन भर का बताया।
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने उन्नाव में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि नोएडा में आठ महीने पूर्व एक युवक घटना का शिकार हुआ और हाल में ही एक युवक लखनऊ में घटना का शिकार हुआ। दोनों घटनाओं की प्रवृत्ति एक जैसी ही है लेकिन नोएडा के पीडि़त से अबतक भाजपा का एक विधायक भी मिलने नहीं गया और लखनऊ में सबकुछ देने के बाद भी विधायक, मंत्री और अफसरों का आना जाना लगा हुआ है। 
इलाहाबाद का नाम बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा ने भी भदोही का नाम बदलकर संतकबीर नगर किया था। इससे भदोही का विकास नहीं हो गया, वहां के लोग अभी भी जिले को भदोही के नाम से ही जानते हैं। कहा कि नाम बदलने से गरबों के राशनकार्ड, आवास या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल जाता है। इसके लिए सरकारों को योजना बनाकर काम करना होता है।
राम मंदिर भाजपा का सिर्फ चुनावी मुद्दा
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए तो कुछ करना नहीं है नाम बदलकर ही लोगों को संतुष्ट किया जा रहा है। राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह भाजपा का सिर्फ चुनावी मुद्दा है। उन्होंने सांसद साक्षी महराज का नाम लेकर कटाक्ष किया कि वे स्वयं कहते तो पिछड़ों का नेता हैं लेकिन बात सिर्फ राम मंदिर की करते हैं। उन्होंने भाजपा के शिवपाल प्रेम और राज्यसभा सांसद अमर सिंह पर भी तीखे कटाक्ष किए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.