Move to Jagran APP

संपत्ति विवाद में भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप

महाराजपुर के कमालपुर में एक सप्ताह पहले घायल हुए बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Jul 2021 02:03 AM (IST)Updated: Thu, 15 Jul 2021 02:03 AM (IST)
संपत्ति विवाद में भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप
संपत्ति विवाद में भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप

जेएनएन, महाराजपुर : महाराजपुर के कमालपुर में एक सप्ताह पहले घायल हुए बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। महाराजपुर कमालपुर निवासी 70 वर्षीय शिवरतन साहू की चार बेटियां हैं। शिवरतन अपने भतीजे संजय के साथ रहते थे। संजय के मुताबिक बीती 6 जुलाई को चाचा शिवरतन बेटे के साथ साइकिल से खेत से घर लौट रहे थे। तभी वह सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल होने पर सीएचसी सरसौल लेकर गए। वहां से एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को उपचार के दौरान शिवरतन की मौत हो गई। शिवरतन की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी अनीता निवासी शिवनगर चकेरी मोड़ ने चचेरे भाई संजय पर पिता की जमीन धोखे से अपने नाम कराने व जानकारी के बाद विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया। पिटाई के चलते पिता की मौत होने का आरोप लगाते हुए अनीता ने चचेरे भाई संजय के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

loksabha election banner

शव लेकर थाने पहुंचे स्वजन : कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने शव लाकर थाने में रख दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी महाराजपुर योगेश सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सड़क पर गिरकर घायल होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पत्नी से बात करने से टोकने पर हुई थी ई-रिक्शा चालक की , कानपुर: पत्नी से बातचीत करने से मना करने पर दोस्त ने ही ई-रिक्शा चालक की हत्या की थी। यह बात हत्यारोपित ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया। सुजातगंज निवासी 40 वर्षीय दिलशाद ई-रिक्शा चलाने चलाने के साथ हत्यारोपित दिलीप के सरकारी राशन की दुकान में गल्ला तौलने का काम करता था। इस दौरान दिलीप दिलशाद की अनुपस्थिति में उसके घर आने जाने लगा व पत्नी से फोन पर बातचीत शुरू कर दी। इसे लेकर दिलशाद व दिलीप में झगड़ा हुआ था। दिलीप उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। बीती नौ जुलाई को दिलशाद आरोपित की दुकान पर पहुंचा। दिलीप दुकान बंद करने के बाद दिलशाद को घर छोड़ने के बहाने टाटमिल चौराहा स्थित देशी शराब के ठेके पर ले गया। यहां दोनों ने शराब पी। दिलीप दिलशाद को चंदारी रेलवे स्टेशन के पास ले गया और दिलशाद के सिर पर लोहे की राड से वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि आरोपित की तलाश में चार टीमें लगी थीं। मंगलवार रात को उसे गिरफ्तार किया गया। पारिवारिक कलह के कारण युवक ने दी जान, कानपुर: रेलबाजार में पारिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। फेथफुलगंज निवासी 38 वर्षीय अमित गुप्ता शराब के ठेके में सेल्समैन थे। स्वजन ने बताया कि दो दिन पहले पत्नी बच्चों के साथ उन्नाव स्थित मायके चली गई थी। मंगलवार रात को वह दुकान से काम करके लौटे थे। बुधवार सुबह पड़ोसी उन्हें बुलाने गए तो कमरे में उनका शव लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि संभवत: पारिवारिक कलह के कारण उसने आत्महत्या की है। किशोरी को किया अगवा, तीन पर रिपोर्ट, कानपुर : नौबस्ता में पड़ोसी किराएदारों पर बहला फुसलाकर 13 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा है। किशोरी अपने साथ घर में रखी नकदी और जेवर ले गई है। किशोरी के मामा ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नौबस्ता पुरानी बस्ती निवासी बब्लू गुप्ता ने बताया कि पड़ोस के मकान में किराए पर रहने वाले सुदामा, अंकित, भोला उनकी 13 वर्षीय भांजी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। किशोरी घर में रखी 15 हजार की नकदी और पायल समेत अन्य जेवर अपने साथ ले गई है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोर की जमानत अर्जी खारिज, कानपुर : मारपीट के दौरान हुई युवक की मौत मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो राजवीर सिंह ने किशोर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी सुशील कुमार वर्मा के मुताबिक बिधनू निवासी अजय ने सात फरवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि गांव के अनिल व उसका किशोर दोस्त उनके छोटे भाई इप्पी उर्फ बृजेश को प्रधानजी के भाई के तिलक में ले गए थे। देर रात अनिल के दोस्त ने फोन कर इप्पी को चोट लगने की सूचना दी। उसे ढूढ़ते हुए जब परिवार के लोग पहुंचे तो उसका शव मिला। इस मामले में किशोर न्याय बोर्ड ने 19 फरवरी 2021 को अनिल के दोस्त की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। बुधवार को इस मामले में पाक्सो कोर्ट ने भी किशोर दोस्त की जमानत पुन: खारिज कर दी। दुष्कर्म में किशोर की अपील खारिज : कानपुर : ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो राजवीर सिंह ने किशोर की अपील खारिज कर दी। किशोर न्याय बोर्ड से 29 जून को जमानत खारिज होने के बाद किशोर ने सत्र न्यायालय में निर्णय के विरोध में अपील की थी। एडीजीसी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि फजलगंज कच्ची मड़ैया निवासी महिला चार जनवरी 2020 को अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ बकरी चराने गई थी। बच्ची को एक जगह खेलने के लिए छोड़ दिया जहां पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जेल में जागरूकता शिविर, महिला बंदियों ने मांगे अधिवक्ता : कानपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को जिला कारागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव अंशू शुक्ला ने महिला बंदियों को उनके अधिकार बताए और महिला बंदियों से बातचीत की। कुछ महिला बंदियों ने अधिवक्ता न होने की शिकायत की,जिस पर सचिव ने महिला बंदियों को प्रार्थना पत्र देने और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल, धीरज सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.