Move to Jagran APP

Mathura Namaj Case: सामने आया फैजल के पिता का हैरान कर देने वाला बयान, बेटे के लिए कही ये बात

बेटे को बताया सामाजिक समरसता और सद्भावना के प्रति समर्पित। कायमगंज निवासी है नंद भवन मंदिर में नमाज पढऩे वाला फैजल। कहा कि वर्तमान में नफरत फैलाने का दौर चल रहा है। इसलिए विवाद पैदा किए जा रहे हैं।

By ShaswatgEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 07:31 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:31 PM (IST)
मंदिर में नमाज पढऩे वाले फैजल के पिता अजमल खां।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। मथुरा के नंद भवन मंदिर में नमाज पढऩे वाला फैजल जिले के कायमगंज के मोहल्ला जटवारा का निवासी है। वैसे तो उसे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसके पिता को अपने बेटे के इस काम पर फख्र है। 

loksabha election banner

रसखान की मानसिकता वाला है मेरा बेटा... 

मंदिर में नमाज पढ़कर नया विवाद पैदा करने वाले फैजल के कायमगंज नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी पिता अजमल खां उर्फ पापा मियां का कहना है कि उनका बेटा फैजल 20 साल से दिल्ली में सर्वधर्म समरसता के काम में लगा है। उसका कायमगंज आना-जाना रहता है। पिछले दिनों वह करीब दो माह कायमगंज रह कर गया है। वह महात्मा गांधी के मित्र खान अब्दुल गफ्फार खां (सीमांत गांधी) के उद्देश्यों वाले एनजीओ 'खुदाई खिदमतगार'और 'सबका घर' के लिए काम करता है। मंदिर में जाकर नमाज पढऩे का उद्देश्य किसी विवाद के लिए नहीं,  बल्कि सद्भावना को लेकर था। उसने मथुरा में 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चौरासी कोसी परिक्रमा की। मथुरा भ्रमण के दौरान ही नंद भवन मंदिर पहुंचने पर नमाज का वक्त हो गया। इसलिए उसने वहां के पुजारी से अनुमति लेकर नमाज पढ़ी। इसमें उसने गलत क्या किया है। कहा कि वर्तमान में नफरत फैलाने का दौर चल रहा है। इसलिए विवाद पैदा किए जा रहे हैं। उनका पुत्र कृष्ण भक्त रसखान की मानसिकता वाला है। 

पिता ने कहा बेटे की गिरफ्तारी का कोई रंज नहीं

उसे प्रसिद्ध संत मोरारी बापू भी शांति सद्भावना के लिए सम्मानित कर चुके हैं। संपन्न जमींदार परिवार के पापा मियां को इस प्रकरण में अपने पुत्र पर मुकदमा व गिरफ्तारी का कोई रंज नहीं है। उन्होंने कहा कि तमाम मीडिया संस्थान बेटे के काम को सही ठहरा रहे हैं। अच्छे लोग उसके समर्थन में खड़े हैं। सामाजिक सद्भावना को लेकर हर किसी को प्रयास करना चाहिए।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.