Move to Jagran APP

कानपुर में टीका लगवाने नहीं आए कई डॉक्टर और कर्मी, वैक्सीनेशन से चूके तो करना पड़ सकता लंबा इंतजार

कानपुर शहर में कम वैक्सीनेशन पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एडी हेल्थ व सीएमओ की बैठक में मुद्दा उठा । स्वास्थ्य अफसरों ने 28-29 जनवरी को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए रणनीति बनाने पर मंथन किया है ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 06:54 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 06:54 AM (IST)
कानपुर में टीका लगवाने नहीं आए कई डॉक्टर और कर्मी, वैक्सीनेशन से चूके तो करना पड़ सकता लंबा इंतजार
कानपुर में कोरोना टीकाकरण पर बैठक हुई।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (टीकाकरण) चल रहा है। जिले में पहले दिन शुरुआत में 600 में से 439 हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन लगवाई। 22 जनवरी दिन शुक्रवार को 3400 में 2079 डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी ही वैक्सीन लगवाने आए। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्थिति सबसे खराब रही। उधर, प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने स्वास्थ्य महकमे का अपेक्षित सहयोग न मिलने का आरोप लगाया तो खलबली मची। शनिवार दोपहर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) व सीएमओ उनकी समस्या का निराकरण करने पहुंच गए। दो घंटे चली बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर दिक्कत का सबसे बड़ा कारण नामों की सूची मुद्दा बनकर उठी। सूची में ही गड़बडिय़ों के चलते कई लोग वैक्सीनेशन से रह गए। एडी हेल्थ ने स्पष्ट किया गया कि जो कोरोना वैक्सीनेशन से चूके हैं, वे अब मॉपअप (छूटे हुए) का इंतजार करें।

loksabha election banner

मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ प्राचार्य और सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में सूची में गड़बड़ी की समस्या उठाई गई। कहा गया कि सूची में जो नाम हैं, यहां तैनात नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज ने जो सूची दी थी, उन नाम को शामिल नहीं किया गया। एक मोबाइल नंबर से तीन-तीन नाम जुड़े हुए हैं, जिससे एसएमएस ही नहीं पहुंच रहा है। पहले दिन सूची विलंब से दी गई। दूसरी बार सूची देने के बाद भी वही हाल रहा। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पिछली बातें छोड़ें। अभी सिर्फ आठ सेशन हुए हैं, अभी बहुत सेशन मिलेंगे। ध्यान रखें, जब बारी आए तो वैक्सीन जरूर लगवाएं। चूकने पर मॉपअप राउंड का इंतजार करना पड़ेगा, जिसकी तारीख मिलने में विलंब है। वहीं, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने सूची में सुधार पर चर्चा की। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके कनौजिया को डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ व यूएनडीपी के प्रतिनिधियों, मेडिकल कॉलेज के नोडल डॉ. सौरभ अग्रवाल एवं डॉ. महेंद्र सिंह के साथ मिलकर सुधार करने के निर्देश दिए।

ये विभागाध्यक्ष हुए शामिल-  उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, प्रो. किरन पांडेय, प्रो. सीमा निगम, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. यशवंत राव, प्रो. परवेज खान, प्रो. लुबना खान, प्रो. संजय कुमार, प्रो. एसके कनौजिया, डॉ. नीलिमा वर्मा, प्रो. डॉ. आनंद कुमार, डॉ. आनंद नारायण सिंह शामिल हुए।

ये आ रही थी समस्याएं

-कोविड पोर्टल पर नाम ही अपलोड नहीं थे।

-एक मोबाइल नंबर से थे कई नाम जुड़े हुए।

-एसएमएस नहीं मिलने से सूचना से अनजान रहे।

-सूची पहले नहीं मिली, ऐन मौके पर मिली।

-देर रात भेजी गई सूची, इसलिए मिला न सके।

मंथन से निकला समाधान

-दोनों विभागों के बीच सूची का हो गया अदान-प्रदान।

-24 घंटे में मेडिकल कॉलेज की सूची अपडेट करेंगे।

-28-29 जनवरी को हैलट में 1200 को लगेगी वैक्सीन।

- सहमति लेकर ही पोर्टल पर सूची में नाम अपलोड करें।

-जो लाभार्थी बुलाए जाएंगे, उनकी सहमति पहले लेंगे।

-अब 90 फीसद वैक्सीनेशन का मिलकर रखा है लक्ष्य।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.