Move to Jagran APP

Maid Murder: रंजीता पर अधिकार जमाता था विक्की, अक्सर घर आने पर टोकने से था नाराज

कोहना पुलिस प्राथमिक छानबीन में लेनदेन के विवाद में हत्या मान रही है जबिक घर वालों की बातों से कुछ और ही बात होना लग रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 03:10 PM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 03:10 PM (IST)
Maid Murder: रंजीता पर अधिकार जमाता था विक्की, अक्सर घर आने पर टोकने से था नाराज
Maid Murder: रंजीता पर अधिकार जमाता था विक्की, अक्सर घर आने पर टोकने से था नाराज

कानपुर, जेएनएन। कोहना थानाक्षेत्र के पॉश इलाके तिलकनगर में दिनदहाड़े नौकरानी की हत्या में पुलिस लेनदेन का विवाद मान रही है। वहीं स्वजन आरोपित के अक्सर घर आकर रंजीता पर बेजा अधिकार जमाकर बात करने और टोके जाने पर गुस्से में आने की जानकारी दे रहे हैं। पड़ोसी भी उसके अक्सर घर आने को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें :-तिलकनगर में नौकरानी की ईंट से कूचकर हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

नवाबगंज निवासी 32 वर्षीय नौकरानी के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या में घर आने वाले विक्की को आरोपित किया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रंजीता के देवर ने पुलिस को बताया कि आरोपित विक्की का करीब चार साल से घर आना जाना था। वह रंजीता को भाभी कहता था और इकलौती बेटी को खिलाने के बहाने आता था। वह अक्सर रंजीता पर अधिकार जमाता था। इसपर बार-बार घर आने पर उसे टोका तो मारपीट पर आमादा हो गया था। थाने में तहरीर दी थी लेकिन बाद में समझौता हो गया। पिछले कुछ दिन से आरोपित भाभी को फिर परेशान करने लगा था। उन्होंने कभी शिकायत नहीं की, वरना पुलिस के पास जाते।

घर जाने के रास्ते में हुआ था विक्की से विवाद

जिस अपार्टमेंट में रंजीता काम करती थीं, वहां गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने निकलवाई है। इसमें दिखा कि रंजीता विक्की की बाइक पर बैठकर घर की ओर जा रही थीं। इससे माना जा रहा है कि रास्ते में ही लेनदेन की रकम को लेकर उनका आपस में विवाद हुआ था। इसके बाद रंजीता गुस्से में बाइक से उतर गईं और पैदल जाने लगीं। तब आरोपित ने आकर दोबारा उन्हें बाइक पर बैठाने की कोशिश की और न मानने पर ईंट से हमला कर दिया। सीओ कर्नलगंज अजीत कुमार रजक ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित नवाबगंज निवासी अपने बहनोई के घर पहुंचा था और उनसे पैसे मांगे थे। बहनोई ने इनकार कर दिया तो वह बिना कुछ कहे चला गया। बाद में फोन करके जब विक्की को उसके स्वजन ने रंजीता की मौत की सूचना दी तो अनजान बनकर बात करने लगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.