Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की शालिनी यादव ने फिजा बन रचाया निकाह, फेसबुक पर वायरल वीडियो में सामने आई सच्चाई

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 02:46 PM (IST)

    कानपुर बर्रा पांच निवासी युवती ने वायरल वीडियो में धर्मपरिवर्तन करके जूही के युवक से निकाह करने और अपने घरवालों से खतरा बताया है।

    कानपुर की शालिनी यादव ने फिजा बन रचाया निकाह, फेसबुक पर वायरल वीडियो में सामने आई सच्चाई

    कानपुर, जेएनएन। 29 जून को बर्रा पांच से लापता हुई शालिनी का शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गई। पिता द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण के मुकदमे के बाद तलाश कर रही पुलिस तक शालिनी ने वीडियो वायरल करके अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। जानकारी होते ही पुलिस उसे लाने के लिए गाजियाबाद गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून को बर्रा पांच से लापता हुई शालिनी ने वायरल वीडियो में कहा है कि उसने धर्म परिवर्तन करके जूही के युवक से निकाह भी कर लिया है। इसके साथ ही उसने अपने घरवालों पर प्रताडि़त करने का आरोप और जान का खतरा बताया है। उसके पिता ने जूही लाल कालोनी के युवक सहित सात लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल, बर्रा पांच निवासी जयचंद्र यादव की 21 वर्षीय बेटी शालिनी यादव 20 जून को परीक्षा देने जाने के लिए कहकर लखनऊ के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं पहुंची थी।

    शुक्रवार को शालिनी यादव ने फैसल के साथ वीडियो फेसबुक पर वायरल करके बताया था कि उसने मोहम्मद फैसल से शादी कर ली है। दो जुलाई को उन्होंने गाजियाबाद में निकाह किया। अब उसका नाम फिजा हो गया है। शालिनी ने आरोप लगाया है कि उसके मायके वालों ने पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया दिया है, उन दोनों को जान का खतरा है। सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच व युवती की बरामदगी के लिए टीम दबिश दे रही है।

    भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट

    भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि परीक्षा देने के बहाने निकली कानपुर की शालिनी यादव ने पहले धर्म बदला, फिर फैसल से निकाह कर लिया, सवाल ये कि धर्म बदलने की क्या जरूरत, धर्म शालिनी यादव ने ही क्यूं बदला, फैसल ने क्यों नहीं बदला, तभी तो कहते हैं, ये लव नहीं, ये लव जेहाद, तथाकथित प्रबुद्धों को मेरी बात से मिर्ची लगेगी, तो लगे।