Move to Jagran APP

Kanpur Coronavirus Updates : कानपुर में एक दिन में 11 से 20 और औरैया में 8 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

Kanpur Coronavirus News LIVE Update निजामुद्​दीन मरकज से आया युवक खुद ही जांच कराने पहुंचा तो उसे क्वारंटाइन कर लिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 09:17 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 08:41 PM (IST)
Kanpur Coronavirus Updates : कानपुर में एक दिन में 11 से 20 और औरैया में 8 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
Kanpur Coronavirus Updates : कानपुर में एक दिन में 11 से 20 और औरैया में 8 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

कानपुर, जेएनएन। शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित मदरसा में रहने वाले के आठ छात्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी छात्र बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं, उनके नमूने जांच के लिए 2 दिन पहले स्वास्थ विभाग की टीम ने उर्सला अस्पताल में लिए थे, फिलहाल सभी नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो आरती लालचंदानी ने बताया कि नमूनों की जांच में मछरिया स्थित मदरसा के आठ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे जिलाधिकारी और सीएमओ को अवगत करा दिया गया है।

loksabha election banner

उधर, औरैया में भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छह से बढ़कर 8 हो गई। जिले से भेजे गए 46 सैंपल में मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो  पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले जनपद में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव 8वें मरीज की पुष्टि डीएम अभिषेक सिंह व सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने की है। 

कानपुर में कोरोना संदिग्धों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक और कोरोना संदिग्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया गया। वह हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू में भर्ती था। इसके साथ ही मरने वाले संदिग्धों की संख्या आठ हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। हैलट में सात और एक मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में हुई थी।

कोविड-19 हास्पिटल में युवक की मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन के माथे पर पसीना आ गया है। कर्नलगंज के तिकुनिया पार्क में मस्जिद के मुतवल्ली के भाई को घर वालों ने चुन्नीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोगों ने कोरोना संदिग्ध होने की आशंका जता पुलिस को सूचना दी थी। किडनी और मधुमेह होने के चलते निजी अस्पताल में उसे आइसीयू में रखा गया था लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई। शनिवार शाम उसे एलएलआर अस्पताल के कोविड-19 आइसीयू में भर्ती किया गया था। एसपी और जिलाधिकारी ने भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली थी और कोरोना जांच के लिए सैंपल जांच के लिए भिजवाया था।

रिपोर्ट आने से पहले सोमवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से आई रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है। इसकी जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि मस्जिद में जमाती आए थे, वहीं डॉक्टरों ने युवक के विदेश से लौटने की हिस्ट्री बताई है। सपा विधायक इरफान सोलंकी उसका शव लेने हैलट पहुंचे थे। शव दफनाने के दौरान कब्रिस्तान में प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे थे।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार से कोविड-19 लैब शुरू होने से कोरोना की जांच में भी तेजी आ गई है। जिला अस्पताल में कोरोना के संदेह में एक सिपाही को भर्ती किया गया, वहीं संदेह होने पर 12 लोगों के नमूने लिए गए। सोमवार को संदेह होने पर दो जूनियर डॉक्टरों के भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

उर्सला अस्पताल में कोरोना के संदेह में कोतवाली के एक सिपाही को भर्ती कराया गया है। उसे कई दिनों से बुखार और खांसी की समस्या थी। उसका नमूना जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसी तरह किदवई नगर क्षेत्र की एक महिला एवं कंट्रोल रूम में विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचना पर चार नमूने एकत्र किए गए हैं। नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन सात लोगों के नमूने लिए गए हैं, जो लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने रिजेक्ट कर दिए थे। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि 12 नमूने जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, उसमें से सात दोबारा मांगे गए थे।

निजामुद्दीन मरकज से लौटा युवक भी जांच कराने पहुंचा

जिला प्रशासन की सख्ती का असर अब दिखने लगा है, घर से निकलकर अब संदिग्ध जांच कराने के लिए पहुंचने लगे हैं। चमनगंज निवासी 29 वर्षीय युवक दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल होने गया था। वहां 18 से 21 मार्च तक रहा है और फिर अपनी कार से शहर पहुंचा था। तब से वह यहीं रह रहा था। सोमवार को वह जांच कराने के लिए फ्लू ओपीडी आया तो मरकज में तीन दिन गुजार कर आने की वजह से उसे संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में क्वारंटाइन कर लिया गया। उसका थ्रोट एवं नेजल स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा है। कोविड-19 हॉस्पिटल में कार्यरत दो महिला जूनियर रेजीडेंट का नमूना भी लिया गया है, उन्हें भी सोमवार को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.