अर्मापुर-विषधन मार्ग के लिए 120 हेक्टेयर भूमि की जरूरत, वन मंत्रालय देगा अनुमति

अर्मापुर से विषधन तक नहर पटरी को फोरलेन मार्ग बनाने में वन आरक्षित भूमि भी शामिल है जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को वन मंत्रालय की अनुमति लेनी होगी। विभाग को पौधारोपण और रखरखाव के लिए 12 करोड़ रुपये चाहिये।