मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, बच्चों को मंदिर में छोड़ कर चली गई महिला, पति परेशान
कानपुर में एक महिला इंस्टाग्राम पर एक मुस्लिम युवक से दोस्ती करने के बाद अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। महिला मंगलवार को बच्चों को मंदिर में दर्शन के बहाने ले गई और वहां छोड़कर युवक के साथ चली गई। पति ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शिवराजपुर क्षेत्र में एक महिला पर पति के सात बंधन और बच्चों की ममता से ज्यादा इंस्टाग्राम पर आशिक बने मुस्लिम युवक का प्रेमजाल भारी पड़ गया।
मंगलवार को खेरेश्वर मंदिर दर्शन के बहाने घर से निकली महिला बच्चों को मंदिर में छोड़ कर इंस्टाग्राम पर आशिक बने मुस्लिम युवक के साथ फरार हो गई। पति ने खोजबीन के बाद मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
शिवराजपुर के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह गांव में खेती किसानी के साथ बाल काटने का काम करता है। उसके दो बेटियां और सात वर्षीय एक बेटा है। चार माह पहले सब कुछ ठीक चल रहा था।
पत्नी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। एक दिन युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत होते देख उसने पत्नी को डांटा, लेकिन पत्नी उसकी गैरमौजूदगी में बाराबंकी जिले के एक मुस्लिम युवक से बातचीत करती रही।
एक माह पहले समझाने पर उसने आगे से ऐसा न करने की कसम खाई थी। पीड़ित पति ने बताया कि बीते पांच अगस्त को वह खेत से लौटा तो पत्नी ने बच्चों के साथ खेरेश्वर मंदिर में दर्शन करने और बाजार जाकर कुछ कपड़े सिलाई के लिए देने की बात कह कर बच्चों के साथ घर से निकल गई।
शाम तक वह जब नहीं लौटी। जिस पर खोजबीन शुरू की। शाम को तीनों बच्चें सरैया घाट स्थित एक मंदिर में बैठै मिले और पत्नी लापता थी। उसने तीसरे दिन उसने फोन कर प्रेमी के साथ चले जाने की बात बताई।
प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कराई जा रही है। पुलिस टीम को बाराबंकी भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।