Kanpur : गंगा में अचानक बढ़े जलस्तर से नहा रहे छह किशोर डूबे, दो की हालत गंभीर
जाजमऊ पुलिस के मुताबिक रितिक पांडेय निखिल निषाद विवेक निषाद आर्यन निषाद लक्ष्य सिंह और शिवा निषाद रामादेवी के मोहल्ले सफीपुर के रहने वाले हैं। सभी दोस्त गंगा नहाने के लिए बुढ़िया घाट पर गए हुए थे। इनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है।