Move to Jagran APP

Kanpur Metro: यूपीएमआरसी ने मेट्रो ट्रैक बिछाने के दौरान कर दिया ये काम, अब नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

यूपीएमआरसी ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता के बीच में ट्रैक बिछाने के लिए खोदाई की जा रही है। इस दौरान कई जगह मेट्रो ने नगर निगम की नाली फुटपाथ गली पिट और सड़क भी खोद दी है या तोड़ दी है। इसके चलते क्षेत्र में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बरसात में नाली और गली पिट ठीक नहीं की गई तो जल निकासी भी प्रभावित होगी।

By rahul shukla Edited By: Aysha Sheikh Tue, 16 Apr 2024 02:11 PM (IST)
Kanpur Metro: यूपीएमआरसी ने मेट्रो ट्रैक बिछाने के दौरान कर दिया ये काम, अब नगर निगम वसूलेगा जुर्माना
Kanpur Metro: यूपीएमआरसी ने मेट्रो ट्रैक बिछाने के दौरान कर दिया ये काम, अब नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता के बीच में ट्रैक बिछाने के लिए खोदाई की जा रही है। इस दौरान कई जगह मेट्रो ने नगर निगम की नाली, फुटपाथ, गली पिट और सड़क भी खोद दी है या तोड़ दी है। इसके चलते क्षेत्र में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

बरसात में नाली और गली पिट ठीक नहीं की गई तो जल निकासी भी प्रभावित होगी। इसको लेकर नगर निगम मेट्रो रूट पर टीम लगाकर सर्वे कराएगा। निर्माण के लिए जुर्माना वसूला जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने अधिशासी अभियंता की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। सर्वे कार्य अगले हफ्ते से शुरू होगा।

यूपीएमआरसी द्वारा बारादेवी से जूही के बीच में कई जगह नाली, फुटपाथ और गली पिट तोड़ दी है। जिससे क्षेत्र में बिना बरसात के ही जलभराव है। जूही में कई जगह मेट्रो ने ट्रैक निर्माण के दौरान खोदाई के साथ ही क्षेत्र की सीवर व पेयजल लाइन तोड़ दी थी। इसके चलते गंदा पानी भरा हुआ है।

राजकमल, पिंटू सिंह, सीमा कुमारी , रेखा देवी ने बताया कि जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। इसकी शिकायत पार्षद शालू कनौजिया ने नगर निगम अफसरों से की है। इस मामले में मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता की टीम बनायी है। टीम एक पखवारे में सर्वे करके रिपोर्ट देगी कि कहां पर क्या-क्या तोड़ दिया है और कितना नुकसान हुआ है। मेट्रो से जुर्माना वसूला जाएगा।