Move to Jagran APP

Kanpur Lockdown Day 4 : गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, इन नंबरों पर करें संपर्क

लॉक डाउन के समय कारोबारियों और समाजसेवियों ने भोजन के भंडार खोल दिए है।

By AbhishekEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 12:29 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 12:29 PM (IST)
Kanpur Lockdown Day 4 : गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, इन नंबरों पर करें संपर्क

कानपुर, जेएनएन। लॉक डाउन के इस दौर में जब लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो रहा है। शहर में कारोबारियों और समाजसेवियों ने अपने दिल के साथ भोजन के भंडार भी खोल दिए हैं। शहर में तमाम स्थान ऐसे हैं जहां सुबह से रात तक उन लोगों के लिए भोजन बन रहा है, जिनके पास पेट भरने भर का भी पैसा नहीं बचा है। सुबह 11-12 बजे से ही तमाम स्थानों पर इन संगठनों के सदस्य भोजन के पैकेट लेकर निकल पड़ते हैं। रोज ही हजारों पैकेट भोजन वितरित किए जा रहे हैं। तमाम संगठन अपने पैकेट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी सौंप रहे हैं ताकि वे जरूरतमंदों में वितरित करा सकें।

loksabha election banner

कहां-कहां बाटे गए लंच पैकेट

जेसीआइ ब्रह्मावर्त ने 1,050 पैकेट अनवरगंज, यतीमखाना, रायपुरवा आदि क्षेत्रों में वितरित कराए। जेसीआइ कानपुर के पंकज कटियार, सुनील खत्री, अमित गोयनका, सुनील गुप्ता, विवेक जैन, अमित जैन, अंबरीश सेंगर ने फजलगंज में 800 भोजन के पैकेट वितरित किए। बारादेवी की गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति के सदस्य नीतू सिंह ने बारादेवी, चकरपुर सब्जीमंडी में भोजन के पैकेट वितरित किए। नर सेवा नारायण सेवा न्यास ने पांच वाहनों की मदद से भोजन सामग्री शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बांटी। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडेय ने जीटी रोड पर कल्याणपुर में 200 लोगों को भोजन के पैकेट दिए।

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने एक हजार पैकेट प्रशासन के जरिए वितरित कराए। इसमें अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया, मुकुंद मिश्र, सत्य प्रकाश जायसवाल, संत मिश्र रहे। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने नवरात्र के तीसरे दिन भी भोजन बांटा। रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री राजेश वर्मा ने सुतरखाना, कोपरगंज, मेस्टनरोड आदि क्षेत्र में खाने के पैकेट बांटे। उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने बैठक कर जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का निर्णय लिया। यह अभियान प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कलक्टरगंज के थोक आटा कारोबारी अनिल कुमार ने आटे की बोरियां लेकर आए ट्रक से सीधे लोगों को आटा दे दिया।

जरूरतमद लोग इन नंबरों पर करें संपर्क

  • कानपुर उद्योगव्यापार मंडल की रसोई से भोजन वितरण 12 बजे से रात 8 बजे से। 9415051221, 9935022699,
  • 9336814379 पर संपर्क करें।
  • आर्यनगर व स्वरूपनगर में राशन-सब्जी खरीदने के लिए 8400068888 और 6386248488 परसंपर्क करें
  • शहर में कहीं भी भोजन के लिए उद्योग व्यापार मडल का नंबर 9839910318 संपर्क करें।
  • गरीबों की भोजन व्यवस्था के लिए भाजपा दक्षिण का मोबाइल नंबर 7985395293 मिलाएं।
  • शहर उत्तर भोजन पैकेट के लिए मोबाइल नंबर 9151220220 पर बात करें।
  • बुजुर्ग व असक्षम व्यक्ति भोजन के लिए सुमित श्रीवास्तव से 7703001800, गौरव मिश्रा से 9839116052, अंतश शुक्ला से 09336510401, हिमांशु श्रीवास्तव से 7007902672, अंकुर पांडेय से 8299781055
  • और नीरज चांडक से 9839033766 नंबरों पर संपर्क करें।
  • श्याम नगर व आसपास के क्षेत्रों के लोग 8726449999 पर संपर्क करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.