दारुल मौला में बना मुख्तार का ऑफिस होगा सील, पाक नागरिकों से 2003-04 में कराई थी परिसर की रजिस्ट्री

प्रशासन को अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां मुख्तार के बेटे और बेटी-दामाद रहते हैं। इनसे परिसर का किराया वसूल किया जाएगा। साथ ही यहां काफी बड़े हिस्से में बना मुख्तार बाबा का कार्यालय और कोल्ड ड्रिंक स्टोर सील भी होगा।