Move to Jagran APP

Kanpur को मिली नई सौगात, अब नागपुर की तरह GT Road बनेगी एलीवेटेड, सांसद सत्यदेव पचौरी ने गडकरी से की थी मांग

कानपुर को सांसद सत्यदेव पचौरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हामी भरवा एक नई सौगात दी है। दरअसल पचौरी ने नितिन गडकरी से जीटी रोड को नागपुर की तरह एलीवेटेड बनाने की मांग की थी जिसपर गडकरी ने हामी भर दी है।

By JagranEdited By: Nitesh MishraPublished: Sun, 25 Sep 2022 09:23 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 09:23 PM (IST)
Kanpur को मिली नई सौगात, अब नागपुर की तरह  GT Road बनेगी एलीवेटेड, सांसद सत्यदेव पचौरी ने गडकरी से की थी मांग
कानपुर की जीटी रोड अब नागपुर की तर्ज पर एलीवेटेड बनेगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। सांसद सत्यदेव पचौरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चकेरी एयरपोर्ट पर मिलकर नागपुर की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में जीटी रोड को एलिवेटेड बनाने की मांग रखी तो उन्होंने हामी भरी। इससे 50 लाख लोगों का फायदा मिलेगा। 

loksabha election banner

सांसद ने बताया कि कंचौसी से लौटकर जयपुर जाते समय हुई मुलाकात में गोल चौराहा से रामादेवी तक बनने वाले एलिवेटेड जीटी रोड का काम शुरू कराने पर मंत्री ने सहमति दी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। अनवरगंज-मंधना तक प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक को भी गति देने की बात कही। 2023 के शुरुआत तक इसका काम शुरू कराने का आदेश क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी लखनऊ एके जैन को दिया।

उमड़ी भीड़, कार्यक्रम के बाद लगा जाम

कार्यक्रम के बाद जब भीड़ सड़कों पर निकली तो करीब तीन किमी परजनी रोड पर जाम लग गया। इसी तरह से कंचौसी रोड पर भी जाम लगा रहा। पुलिसकर्मी जुटे पर यातायात रुक रुक कर रेंगता रहा। बस, वैन व कार की कतार लगी रही। शाम करीब चार बजे जाकर यातायात सामान्य होने में लग गया।

कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी रहे नदारद, होती रही चर्चा

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी नजर नहीं आए। इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा रही जबकि उन लोगों के नाम आमंत्रण पत्र में लिखे गए थे। इनमें से कुछ लोग कार्यक्रम से इतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में बढ़कर रहे पर यहां नहीं पहुंचे। इससे भाजपाइयों में गुटबाजी की बात भी झलकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.