Move to Jagran APP

कानपुर देहात पुलिस ने 4 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी, कंटेनर ट्रकों से ले जा रहे थे गुजरात

पुलिस ने चालकों समेत तीन को गिरफ्तार किया। दो कंटेनर ट्रकों में 1750 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब लदी थी।

By AbhishekEdited By: Published: Fri, 23 Nov 2018 03:29 PM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 03:29 PM (IST)
कानपुर देहात पुलिस ने 4 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी, कंटेनर ट्रकों से ले जा रहे थे गुजरात
कानपुर देहात पुलिस ने 4 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी, कंटेनर ट्रकों से ले जा रहे थे गुजरात
कानपुर, जेएनएन। अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो कंटेनर ट्रकों से ले जाई जा रही चार करोड़ रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पकड़े गए लोगों ने हरियाणा से कानपुर घाटमपुर होते हुए शराब को गुजरात तक ले जाने की जानकारी दी है।
कंटेनरों में लदी थी 1750 पेटी अंग्रेजी शराब
डेरापुर सीओ तेज बहादुर के निर्देश पर झींझक सिकंदरा रोड पर गुुरुवार की रात मंगलपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मंगलपुर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे, संदलपुर चौकी प्रभारी गजेंन्द्र पाल सिंह, कंचौसी चौकी प्रभारी अनिल भदौरिया, एसआई तिलकधारी सरोज व सर्विलांस टीम ने मंगलपुर बंबे के पास झींझक की तरफ से आये दो कंटेनर ट्रकों को रोकने का प्रयास किया। चालक द्वारा रफ्तार बढ़ाने पर पुलिस टीम ने पीछा करके दोनों कंटेनरों को पकड़ लिया। पुलिस तलाशी में कंटेनर ट्रक संख्या आरजे 52 जीए 0405 में 805 पेटी व कंटेनर ट्रक संख्या एचआर 47सी 7772 में 920 पेटी हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब लदी मिली। कंटेनर ट्रक में मौजूद चालक शराब डिलीवरी संबंधी कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने कंटेनर ट्रकों समेत सभी 1750 पेटी शराब कब्जे में ले ली।
चालकों समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने के बाद चालक अजब सिंह पुत्र रामऔतार निवासी गढ़ी नगलाधीर थाना एटा फिरोजाबाद तथा राजकुमार पुत्र रामबीर निवासी नगलानेली थाना जबराना फिरोजाबाद तथा दूसरे कंटेनर के चालक ध्रुव पुत्र शिशुपाल निवासी नगला अमरसिंह थाना जसराना को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राधेश्याम ने बताया कि दो कंटेनर ट्रकों से पकड़ी गई शराब की कीमत करीब चार करोड़ चौदह लाख रुपये बताई गई है। पकड़े लोगों ने हरियाणा से शराब लादकर कानपुर घाटमपुर के रास्ते गुजरात जाने की जानकारी दी है। उनसे पूछताछ करके अवैध शराब कारोबारी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.