जागरण संवाददाता, कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस अब इंटरनेट मीडिया, आरटीआइ एक्टीविस्ट, अधिवक्ता, कथित पत्रकार, फर्जी पुलिस कर्मी (क्राइम ब्रांच) समेत अन्य माध्यमों के जरिये लोगों को ब्लैकमेल करने वालों पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अब कमिश्नरेट में विशेष स्क्वाड का गठन किया जा रहा है। सोमवार को इसका हेल्पलाइन नंबर जारी होने की उम्मीद है। इस स्क्वाड की मानीटरिंग एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे। रेलबाजार स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन में स्क्वाड का दफ्तर बनाया गया है। इस स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और आठ कांस्टेबल शामिल होंगे। अभी तक ब्लैकमेल करके वसूली करने के कई मामले प्रकाश में चुके हैं।

अश्लील फोटो बना मांगे पांच लाख

चकेरी के श्याम नगर में रहने वाले एयरफोर्स से ऐच्छिक सेवानिवृत ले चुके 45 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फेसबुक चलाने के दौरान कोई एप अपलोड हो गया। इसके बाद उनके पास एक वीडियो काल आई, जिसमें युवती ने उनकी कुछ अश्लील फोटो ले लीं और वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। न देने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। बदनामी के डर से वह परेशान हो गए और परिचितों से सलाह लेने के बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत की, जिसकी जांच चल रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ब्लैकमेल करने की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्क्वाड बनाई गई है। इसमें साइबर के जानकार पुलिसकर्मी शामिल होंगे। जल्द ही इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।

ऐसे आ चुके हैं ब्लैकमेल करने के मामले...

  • युवकों और अधेड़ लोगों को वीडियो कालिंग करके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर
  • इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाकर युवतियों से रुपयों की मांग करके
  • आडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर
  • परिवार के सदस्य के साथ मिलकर जबरदस्ती वसूली के नाम पर
  • आरटीआइ एक्टिविस्ट बनकर किसी की निजी जानकारी मांगकर उसे सार्वजनिक करने के नाम
  • कथित पत्रकार और खुद को क्राइम ब्रांच बताकर जबरन ब्लैकमेल करना

झूठी शिकायतें कर रुपये देने का बनाते दबाव

किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी रामजीव सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रशांत प्रापर्टी का काम करता है। कुछ लोग आए दिन बेटे के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रुपयों की मांग करते हैं। जांच में भी कई बार झूठ सामने आया है। पुलिस ने सेवानिवृत पुलिसकर्मी की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

Edited By: Nitesh Srivastava