Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Violence: जुही लाल कालोनी में दो वर्गों के लोग आए आमने-सामने, पथराव से तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:07 AM (IST)

    Juhi lal Colony Violence News कानपुर में जुही लाल कालोनी में दो वर्गों के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान पथराव से तनाव की स्थति बन गई। युवती को बहलाकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस बल से दोनों पक्षों से हुई धक्का-मुक्की बिल्ले नोचे।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कालोनी में कमिश्नरेट की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या में दो वर्गों के लोग आमने सामने आ गए। मामला था पड़ोसी युवक द्वारा ऊपर रहने वाली युवती को बहलाकर ले जाने का। कार्रवाई की मांग को लेकर युवती पक्ष के लोगों ने पहले थाने में हंगामा किया। बाद में युवती के घर के बाहर नारेबाजी की तो माहौल बिगड़ गया। बाद में दोनों वर्ग के लोग आमने सामने आए और पुलिस बल की मौजूदगी व धक्का-मुक्की के बीच पथराव हो गया। हाथापाई के दौरान पुलिस कर्मियों के बिल्ले भी नोच लिए। बाद में भारी पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति संभाली। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को बहला कर ले जाने के मामले में गुरुवार रात स्वजन ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर किदवई नगर थाने में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू किया गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह समझाकर भेजा तो वहां से भीड़ निकल कर युवती के घर के पास पहुंची। करीब दो सौ से अधिक लोगों ने 22 ब्लाक गली में पहुंच कर सांप्रदायिक नारेबाजी करनी शुरू कर दी। दूसरे पक्ष से बजरंग दल कार्यकर्ताओं संग भीड़ पहुंची तो दोनों ओर से जवाबी नारेबाजी शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने बीच में पड़कर दोनों वर्गों के लोगों को आमने सामने आने से रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस कर्मियों संग धक्का-मुक्की हाथापाई करते हुए बिल्ले नोच लिए। पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो ईंट-पत्थर चला दिए। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। ईंट-पत्थर चलने के बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देने के साथ ही लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    बोले जिम्मेदार: दोनों परिवारों से बातचीत की गई है। दोनों ही परिवार संयुक्त रूप से युवक और युवती की तलाश कर रहे हैं। माहौल बिगाड़ने वालों को वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।- रवीना त्यागी, डीसीपी साउथ