Move to Jagran APP

Kanpur Airport: आज नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, इन 10 सुविधाओं से है लैस

नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने शुक्रवार को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटे 45 मिनट तक शहर में रहेंगे। इस दौरान हवाई अड्डे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वातानुकूलित मंच बनाया गया है। छह हजार लोगों के लिए वाटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaPublished: Fri, 26 May 2023 05:30 AM (IST)Updated: Fri, 26 May 2023 05:30 AM (IST)
Kanpur Airport: आज नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, इन 10 सुविधाओं से है लैस
Kanpur Airport: आज नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, इन 10 सुविधाओं से है लैस

कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी हवाई अड्डा के नए टर्मिनल से अब आप अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे। शहरियों का एक दशक का सपना अब पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उड्यन मंत्री शुक्रवार को नए टर्मिनल को जनता को समर्पित करेंगे।उम्मीद की जा रही है कि नए टर्मिनल से छह माह के अंदर 10 प्रमुख शहरों को उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। अफसर मुख्यमंत्री और उड्यन मंत्री की अगवानी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं। इसिलए गुरुवार सुबह से ही पूरा अमला नए टर्मिनल का कोना-कोना संवारने और सजाने में जुटा रहा।

prime article banner

नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने शुक्रवार को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटे 45 मिनट तक शहर में रहेंगे। इस दौरान हवाई अड्डे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वातानुकूलित मंच बनाया गया है। छह हजार लोगों के लिए वाटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है। टर्मिनल को फूलों से सजाया गया है। जगह-जगह गमले रखे गए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को उद्घाटन मौके पर लाभार्थयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देंगे। इन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

मुख्य बातें

  • इस तरह तैयार है नया टर्मिनल -लगभग 150 करोड़ की धनराशि से नए टर्मिनल भवन को बनाया गया है।
  • एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग की व्यवस्था।
  • एक समय पर छह हवाई जहाजों की पार्किंग की व्यवस्था हो सकेगी।
  • डिपार्चर साइड में 300 व एराईवल साइड में 150 यात्रियों की क्षमता।
  • इस टर्मिनल भवन में चार कन्वेयर बैल्ट की सुविधा है।
  • 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग उपलब्ध रहेगी।
  • प्रवेश द्वार को महल जैसा लुक दिया गया है।
  • रनवे पर अंधेरे और कोहरे में भी नाइट लैंडिंग हो सकेगी।
  • आठ काउंटर से यात्री कर सकेंगे चेक-इन।
  • आठ काउंटर पर टिकट की सुविधा मिलेगी।

चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पुलिस महानिदेशक डा. आरके विश्वकर्मा और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार भी शहर में मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी विशाख जी, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट बताए। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से तीन घंटे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।

प्रवेश द्वारा पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। बिना जांच के कोई अंदर नहीं जा सकेगा। ड्रोन और सीसी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। मंच पर जांच के बाद केवल वहीं लोग जा सकेंगे जिन्हें पास जारी किया गया है। एडीजी ट्रैफिक को पसंद आई शहर की बदली यातायात व्यवस्था पुलिस महानिदेशक डा. आरके विश्वकर्मा के साथ एडीजी ट्रैफिक अनुपम कुलश्रेष्ठ भी गुरुवार को शहर में थीं।

कमिश्नरेट पुलिस ने उनके सामने यातायात सुधार के लिए हाल में किए गए कार्यक्रमों का ब्योरा पेश किया। चौराहों को बंद कर यू-टर्न की व्यवस्था उन्हें पसंद आई। उन्होंने यातायात पुलिस से अब तक किए गए सभी नवाचार और सुधारात्मक कदमों की जानकारी ली। प्रदेश के सभी जिलों में इन्हें लागू करने के लिए कहा।

शहर के लिए यह बड़ा मौका है। वर्षों से शहर में एयरपोर्ट की ऐसी टर्मिनल बिल्डिंग की मांग की जा रही थी जहां यात्री रवाना होने से पहले आराम से बैठ सकें। सुविधाएं उन्हें यह अहसास दिलाएं कि वे किसी बड़े एयरपोर्ट पर हैं। अब शुक्रवार को यह कानपुर की नई उपलब्धि में जुड़ने जा रही है। इस मौके पर साक्षी बहुत से लोग बनेंगे। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने शहर के उन सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया है जो यहां के लिए विशिष्ट हैं और नियमित रूप से हवाई यात्राएं भी करते हैं। इसमें जनप्रतिनिधि, उद्यमी व व्यापारी, बड़े संगठनों के प्रमुख के अलावा शहर में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इन सभी को गुरुवार को उनके घर, प्रतिष्ठान या कार्यालय में

ये जनप्रतिनिधि और नेता रहेंगे

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, अशोक रावत, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, राहुल बच्चा, सरोज कुरील, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, अविनाश सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, महापौर पद के लिए निर्वाचित प्रमिला पांडेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, भाजपा क्षेत्रीय प्रकाश पाल, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या, ग्रामीण जिलाध्यक्ष डा. कृष्ण मुरारी शुक्ला।

53 उद्यमी व व्यापारी रहेंगे

दैनिक जागरण के संपादकीय निदेशक डा. महेन्द्र मोहन गुप्त, लोहिया ग्रुप के राजकुमार लोहिया, लोहिया स्टारलिंगर के निदेशक अनुराग लोहिया, सीआइआइ की इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन मनोज गुप्ता, सीआइआइ यूपी स्टेट काउंसिल चेयरमैन आकाश गोयनका, यूपी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन, सीएलई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके जालान, क्षेत्रीय निदेशक जावेद इकबाल, डाल्फिन ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक विश्वनाथ गुप्ता, रिमझिम इस्पात के निदेशक योगेश अग्रवाल, आइआइए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, नगर अध्यक्ष दिनेश बारासिया, लघु उद्योग भारती के लाडली प्रसाद, पीआइए के अध्यक्ष मनोज बंका, दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, मर्चेन्ट्स चैम्बर अध्यक्ष अतुल कानोडिया, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा, मणिकांत जैन, राजकुमार भगतानी आदि।

महत्वपूर्ण संस्थान के प्रमुख

आइआइटी के निदेशक अभय करंदीकर, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक, सीएसए के कुलपति डा. ब्रजेन्द्र सिंह, एचबीटीयू के कुलपति प्रो. समशेर, एनएसआइ निदेशक नरेन्द्र मोहन, आइआइपीआर के निदेशक डा. जीपी दीक्षित, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. संजय काला, हृदय रोग संस्थान निदेशक डा. विनय कृष्णा, जेके कैंसर संस्थान के निदेशक डा. एसएन प्रसाद।

विपक्ष को नहीं बुलाया

इसमें विपक्ष से किसी को नहीं बुलाया गया है। सपा विधायकों में से भी किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है, न कांग्रेस से किसी को बुलाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.