Move to Jagran APP

रेलवे का फैसला, अभी मार्च तक संचालित होंगी काचीगुडा और मुंबई स्पेशल ट्रेन Kanpur News

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 12:02 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 12:02 PM (IST)
रेलवे का फैसला, अभी मार्च तक संचालित होंगी काचीगुडा और मुंबई स्पेशल ट्रेन Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। कानपुर से काचीगुडा और मुंबई के बीच चलने वाली दोनों स्पेशल ट्रेनें अभी बंद नहीं की जाएंगी। बल्कि, ट्रेनों में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके फेरे मार्च 2020 तक बढ़ा दिए गए हैं। काचीगुडा स्पेशल ट्रेन में तीसरी बार फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

loksabha election banner

कानपुर से काचीगुडा तक संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04155/04156 को करीब नौ महीने पहले चलाया गया था और तब से तीसरी बार इसके फेरे में वृद्धि की गई है। 9 जनवरी को ट्रेन संचालन की मियाद समाप्त हो रही थी, लेकिन अब यह ट्रेन 26 मार्च तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन भी 11 जनवरी से बंद हो रही थी। इसके भी फेरे 28 मार्च तक बढ़ाए गए हैं।

कानपुर-काचीगुडा एक्सप्रेस

संचालन : प्रत्येक गुरुवार को कानपुर से और शुक्रवार को काचीगुडा।

कोच: एसएलआर के दो, सामान्य श्रेणी के पांच, स्लीपर श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच।

ठहराव : कानपुर सेंट्रल, पुखरायां, उरई, झांसी, ललितपुर, पासिंग, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, सिरपूर, कागजनगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली, काजीपेट, मलकाजगिरी, काचीगुडा।

कानपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

संचालन : कानपुर से प्रत्येक शनिवार और मुम्बई से रविवार को चलती है।

कोच : सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर श्रेणी के दस, वातानुकूलित द्वितीय व तृतीय श्रेणी का एक-एक और एसएलआर के दो।

ठहराव : फतेहपुर, इलाहाबाद, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.