Move to Jagran APP

घर से लापता मासूम भाई-बहन के लिए 'बजरंगी भाईजान' बने पुलिस अंकल Jalaun News

खेलते-खेलते दूर निकले बच्चे घर का रास्ता भूल गए और सड़क पर ठिठुरते हुए रात गुजारी।

By AbhishekEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 01:15 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 01:15 PM (IST)
घर से लापता मासूम भाई-बहन के लिए 'बजरंगी भाईजान' बने पुलिस अंकल Jalaun News
घर से लापता मासूम भाई-बहन के लिए 'बजरंगी भाईजान' बने पुलिस अंकल Jalaun News

जालौन, जेएनएन। बजरंगी भाईजान फिल्म जिसने भी देखी, वो 'मुन्नी' के किरदार को भूल नहीं सका और अभिनेता Salman Khan के अभिनय में 'बजरंगी भाईजान' के जज्बे को सलाम किया। कुछ ऐसा ही वाक्या उरई के पटेल नगर अनमोल वाली गली में भी सामने आया। यहां खेलते-खेलते दूर निकल आए मासूम भाई-बहन घर का रास्ता भूल गए तो पुलिस वाले अंकल बजरंगी भाईजान बन गए। घर से लापता भाई-बहन को फिल्म की कहानी की तरह पुलिस ने स्वजनों से मिलाया। बच्चों को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें सीने से चिपकाया तो आंखें नम हो गई। 

loksabha election banner

उरई के पटेल नगर में रहने वाले दंपती का तीन साल का बेटा और पांच साल की बेटी घर के बाहर खेल रहे थे। मासूम भाई-बहन खेलते-खेलते दूर (जमुना पैलेस) निकल गए और रास्ता भटक गए। उन्हें घर पर न देख परेशान परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इधर, दोनों ने हल्की ठंड में रात सड़क पर भूखे पेट ठिठुरते हुए गुजारी। सुबह होते ही दोनों ने घर की तलाश में इधर-उधर भटकने लगे। इस बीच किसी ने बच्चों को भटकते देखकर यूपी 112 पर सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने पुचकारा तो डरे हुए मासूम ने पुलिस वाले अंकल का हाथ थम लिया और घर ले जाने की जिद करने लगे। मासूम बच्चों से नाम व पता पूछा लेकिन वो कुछ बता नहीं सके। 

बच्चों को लेकर पुलिस अंकल अब उन्हें घर तक पहुंचाने की जिद पर अड़ गए। आसपास थानों में भी गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को अनुमान था कि शाम को लापता होने व पैदल भटकने के चलते बच्चे आसपास के ही किसी मोहल्ले के हैं। इसके बाद बच्चों की अंगुली पकड़कर एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले ले जाकर पहचान कराते रहे। इसी बीच पटेल नगर में अनमोल वाली गली पहुंचने पर बच्चों ने बजरंगी भाईजान की मुन्नी की तरह अपने घर की ओर इशारा करके बताया। इसपर पीआरवी पुलिस कर्मियों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि तीन वर्ष की रोशनी व उसका भाई पांच वर्ष का शिवम गुरुवार को लापता हो गए थे। पिता पप्पू वर्मा ने बताया कि कोतवाली में शाम को सूचना दी थी। वहीं प्रकरण संज्ञान में आते ही पुलिस उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और छानबीन के बाद बच्चों को पिता के सुपुर्द कर दिया। एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पीआरवी की सूझबूझ से बच्चों को उनके परिवार वालों तक पहुंचाने में सफलता मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.