Move to Jagran APP

जानिए, JantaCurfew पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप समेत शहर के प्रमुख खिलाडिय़ों ने क्या कहा

coronavirus janta curfew latest update कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की अपील के बाद खिलाड़ियों ने भी पूरा दिन घर पर बिताया है।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 07:38 PM (IST)
जानिए, JantaCurfew पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप समेत शहर के प्रमुख खिलाडिय़ों ने क्या कहा
जानिए, JantaCurfew पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप समेत शहर के प्रमुख खिलाडिय़ों ने क्या कहा

कानपुर, जेएनएन। [coronavirus jantacurfew] कोरोना वायरस से बचाव के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में जनता कर्फ्यू को शहर वासियों का भरपूर समर्थन मिलने के साथ शहर में रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने शहरवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में पूरा योगदान करने का आह्वान किया है। 

loksabha election banner

क्रिकेट की गतिविधियां स्थगित होने के बाद शहर के जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान में लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लोगों से घर में रहने और आसपास वालों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने भी रविवार को पूरा दिन घर में परिवार के साथ रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। उन्होंने घर में टीवी पर न्यूज और खेल जगत का हाल लिया और लोगों से घर पर रहकर जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह कदम शहरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उठाया गया है, इसलिए सभी को इसका स्वागत करते हुए समर्थन करना चाहिये। सभी लोगों को घर में रहकर महामारी के खिलाफ जंग में सहयोग करना चाहिये। 

अंतरराष्ट्रीय शूटर रंजना गुप्ता, भारतीय हैंडबॉल टीम की कप्तान ज्योति शुक्ला, उप्र रणजी टीम के कप्तान अंकित राजपूत ने भी शहरवासियों को सबके हित के लिए योगदान देने की बात कही। शास्त्री नगर में रहने वाले भारतीय हैंडबॉल फेडरेशन के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने देशहित में सबको साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी की मुक्ति का हवन में इसमें शहरवासियों ने संयम व जागरूकता की मिशाल पेश की। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला। जब लोगों ने बिना किसी दबाव के एक-दूसरे को इसके लिए जागरूक किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने शहरवासियों को कोरोना के हराने के लिए एकजुटता दिखाते हुए जागरूक रहने को कहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.